Tag Archives: Bihpur railway

Noimg

बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा मंदिर : पूजा में दिखती है बंग्ला संस्कृति की झलक ||GS NEWS

नवगछियापरीक्षा परिणामबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

इतिहास: बिहपुर प्रखंड के रेलवे ईंजीनियरींग दुर्गा मंदिर के प्रति क्षेत्र के लोगों में अपार श्रद्धा है।करीब सौ वर्ष पुराने यहां के पूजा वाले इस मंदिर में भगवती की पूजा व अारती में बंग्ला संस्कृति की झलक दिखती है।पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सहायक मंडल कार्यालय बिहपुर की निगरानी व संयोजन में यहां पूजन कार्य संपादित होता है।इस मंदिर में मातारानी को खिचड़ी-सब्जी का भोग लगता है।जबकि पहली पूजा से ही बंग्ला ढाक को बजाकर माता का जागरण हाेता है।पूजा व मेला व्यवस्था में पंसस अमन आनन्द,बाला जी,अविनाश,अंकित,अंशु,सूरज,घनश्याम,निरंजन,राहुल,रवि राहुल,सानू उर्फ रोहन, आदित्य राज आदि समेत बिहपुर के पूरी युवाओं की टोली अपने कमेटी के मार्गदर्शन में जुटी हुई हैl महाआरती में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़अष्टमी से दसवीं पूजा तक मातारानी […]