Tag Archives: bihpur thana

Noimg

बिहपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार एनएच 31 किनारे बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

घरेलू कलह के कारण आत्महत्या करने की बात चर्चा में नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार एनएच 31 किनारे बगीचे में सोमवार शाम आम के पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला। शव एक लूंगी के सहारे आम के पेड़ की टहनी पर लटका हुआ था। शव मिलने की बात फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ बगीचे के सामने जुटने लगी। सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। सूचना पर बिहपुर सर्किल इंपेक्टर पवन कुमार सिंह, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। वही एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद शव […]

Noimg

बिहपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, 60 ग्राम गांजा और नकद ₹1070 बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

बिहपुर: सोमवार को बिहपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहपुर निचली बाजार में एक व्यक्ति चोरी-छिपे गांजा बेच रहा है। सूचना के आधार पर बिहपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निचली बाजार में पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को देखा। पुलिस बल को देखकर वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता से उसे खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 60 ग्राम गांजा और ₹1070 नकद बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झंडापुर शेखटोला निवासी शेख मकसुद पिता स्व. शेख ढोढो के रूप में हुई। इस संबंध में बिहपुर थाना में कांड संख्या 354/24 धारा-8/20 (बी)(ii)(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक […]

Noimg

दबंगों ने घर मे घुस कर की मारपीट, महिला का सिर फोड़ा, || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरमारपीटAMBA0

बिहपुर थाना में दिया आवेंदन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर वार्ड संख्या 9 निवासी कुमारी ज्योति पति भानु कुमार साह ने बुधवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर मारपीट का केस दर्ज करायी है। आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि मेरे पति भानु साह ने 16 जुलाई को गांव में ही टेंट लगाने का काम लिया था। जहां मजदूरों को काम मे लगाकर घर आ गया। घर मे वह स्नान करने लगा। वही रात आठ बजे प्रीतम शर्मा पिता शोभी शर्मा, अखिलेश शर्मा पिता स्व प्रभु शर्मा, शोभी शर्मा पिता स्व सरयुग शर्मा अपने हाथों में पिस्टल, लोहे का रॉड एवं हसुआ लेकर मेरे घर पर आया और गाली गलौज करते हुए मेरे पति को पुकारा। मैं किचन […]

Noimg

घटना के कुछ ही घँटों के भीतर चोरी की गई सामान के साथ तीन अपराधी को ख़रीक पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

अपराधउपलब्धिनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 जुलाई को बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी नितेश कुमार पिता रामदेव दास द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि बीते रात्री बीआरसी ख़रीक में रखा मॉनिटर एवं अन्य सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या- 156/24 सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। वही ख़रीक थाना पुलिस ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए महज कुछ ही घँटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियूक्त नदी थाना क्षेत्र के कालूचक विशपुड़िया निवासी विक्रम कुमार पिता मनोज यादव, हरेराज कुमार पिता दिलिप यादव और देवराज कुमार पिता संजय यादव को […]

Noimg

बिहपुर थाना परिसर में धूमधाम से मना बाबा भोले नाथ का वार्षिकोत्सव || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को बिहपुर थाना परिसर स्थित बाबा भोले नाथ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान मंदिर को फुलों से सजाया गया था.मंदिर के प्रधान पुजारी शंकर मिश्र ने बताया की इस शिव मंदिर का दरवाजा पश्चिम की ओर खुलता है.यहां तांत्रिक सिद्धि के लिये महादेव की पुजा की जाती है.महादेव सबकी मनोकामना पूर्ण करती है।इस वार्षिकोत्सव में बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, दारोगा नवीन कुमार , एएसआई हरेंद्र सिंह, शाही,समेत दफेदार डोमी मंडल आदि मौजूद थे.वहीं बाबा भोले नाथ की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.उसके बाद भजन गायक रविशंकर चौधरी ने एक से एक भजन गाकर शिवभक्तों को खूब झुमाया. DESK 04

बिहपुर थाना ओवर ऑल नंबर वन, प्रेस वार्ता कर जानकारी दी एसपी सुशांत सरोज ने ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी एसपी ने कहा अच्छा रहा पिछला माह रिपोर्टिंग से अधिक हुआ मामलों का डिस्पोजल भागलपुर, नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी और पुलिस सभा का आयोजन एसपी नवगछिया सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में किया गया. नवगछिया एसपी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि लंबित कांडों पर चर्चा की गई. एसपी ने कहा कि सितंबर माह में 221 केस दर्ज हुए. 55 एसआर है और बांकी नॉन एसआर है. जबकि इस माह नवगछिया पुलिस ने 234 मामलों का निष्पादन किया है, यह गति और तेज रहती लेकिन बीच में दशहरा को लेकर विधि व्यवस्था का संधारण भी पुलिसकर्मियों को करना पड़ा. उम्मीद है कि इस माह और ज्यादा गति से मामलों का […]