Tag Archives: Bihpur thana antargat

Noimg

बिहपुर थानांतर्गत अपहृता बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। 17 जून 2024 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री 16 जून 2024 को समय करीब 01 बजे दोपहर में नहाने के बहाने घर से निकलकर चली गई जो घर लौटकर वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के पश्चात् पता चला कि बिहपुर अरसंडीह निवासी प्रवीण कुमार पिता कैलाश यादव इनकी पुत्री को शादी के नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 210/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 28 अक्टूबर को कांड के अपहृता को बरामद कर चिकित्सीय जाँच एवं माननीय न्यायालय में बीएएसएस की धारा-183 के तहत बयान के पश्चात् विधि संवत् कार्रवाई की जा रही है। DESK […]