Tag Archives: Bihpur v

बिहपुर व खरीक में डिग्री कॉलेज देने की मांग विधायक ने सदन में की ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। बिहार विधानसभा के सदन में बुधवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिहपुर व खरीक में डिग्री कॉलेज देने की मांग को विधायक इं शैलेंद्र ने उठाया। विधायक श्री शैलेंद्र ने सदन में सरकार व सूबे के शिक्षामंत्री के समक्ष मांग को उठाते हुए कहा कि उक्त दोनों प्रखंडों में डिग्री कॉलेज होने से खासकर क्षेत्र के ग्रामीण छात्र-छात्राओं को बड़ी परेशानी होती है। विधायक के इस मांग पर सरकार की ओर से इस दिशा में साकारात्मक पहल कराने की बात कही गई। वहीं भाजपा मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम, भाजयुमो के रूपेश कुमार रूप, इं कुमार गौरव, प्रभु चौधरी, अजय उर्फ माटो, सदानंद, लालमोहन व सिंटू मंडल समेत बिहपुर के उत्तरी व दक्षिणी मंडल भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी व दिलीप […]

Noimg

बिहपुर व झंडापुर थाना में लगाया भूमि विवाद निपटारा हेतू साप्ताहिक जनता दरबार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर व झंडापुर थाना में शनिवार को भूमि विवाद निपटारा हेतू साप्ताहिक जनता दरबार लगा. जनता दरबार मे दोनो थाना क्षेत्रों से कई छोटे-छोटे मामले लेकर पहुंचे दोनो पक्षों से बात कर व दोनों की सहमति से मौके पर ही सुलह भी कराया गया। बिहपुर थाना में इस मौके पर सीओ लवकुश कुमार व थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर समेत राजस्व कर्मचारी राम कुमार मौजूद थे.वहीं झंडापुर में राजस्व अधिकारी राजेश रंजन पोद्दार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार उपस्थित थे. यहां नए व पुराने कुल छह मामले भी आए. DESK 04 B