Tag Archives: bihpur

बिहपुर : तपती धूप पर भी भारी पड़ी आस्था, डेढ़ लाख जायरीनों ने की जियासत || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – दाता मंगनशाह के दरबार में उमडी जायरीनों की भीड़ प्रखंड के मिल्की गांव स्थित हजरत दाता मंगनशाह रहमतुललाह अलैह का सालाना उर्स ए पाक परवान पर है. दाता के दरबार में दस्तक देने बाले जा़रीनों को कडी धूप पर भी भारी आस्था है. उर्स के तीसरे दिन गुरूवार तक डेढ लाख जायरीनों ने दाता की जियारत की यहॉ हर समुदय के लोग एक साथ माथा टेकने आते हैं इससे बिहपुर की धरती को शांति व भाई चारे का प्रतिक माना जाता है उर्स ए इन्तेजामिया कमिटि ने बताया कि डेढ लाख जायरीनो ने दाता की जियारत कर चुके है गली महल्ला जायरीनों से अटा पडा है जिनकी मुराद पुरी हुई हैं वे ढोल नगाडे के साथ दाता के […]

बिहपुर : दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह उर्स में नहीं हो रहा है कोरोना गाइडलाइन पालन || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के मिलकी गॉव स्थित हजरत सैयदना दाता मंगनशाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स का इतिहास करीब दो सौ वर्ष पुराना है यहॉ हर साल लाखो लोग की संख्या में जायरीन व अकीदतमंद दाता की जीयारत व चादर पोशी करने आते हैं इस बार 30 मार्च को शुरू हुए दाता के सालाना उर्स ए पाक के पहली चादर पोशी हिन्दू कायस्थ परिवार के उज्जवल कुमार दास के परिवार से चादर पोशी की गई. वही चादर पोशी बिहार अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया .करीब पॉच हजार जायरीनों ने दाता की चादर पोशी एव एक लाख लोगो ने दाता की जियारत की. दाता मंगनशाह के उर्स में पहुँच ने बाले जायरीनों में सभी धर्मो के लोग सामिल है. उर्स ए पाक […]

बिहपुर : राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम में नवगछिया के राहुल का चयन || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – 31 मार्च से 4 अप्रैल तक जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाली 66वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता( पुरूष व महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है।इसका चयन पिछले दिनों कुशवाहा आश्रम,हाजीपुर वैशाली में 18 से 20 मार्च तक आयोजित 27वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी राजकिशोर साह के छोटे पुत्र राहुल कुमार का चयन हुआ है। राज्य टीम में चयनित होने पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर […]

बिहपुर : कोरोना का गाइड लाइनों पालन के साथ मनाया जाएगा उर्स पर्व || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर- दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलेह के मजार 30 मार्च को लगने वाले मेले को लेकर एसडिओ ई. अखलेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीर दरगाह परिसर में बैठक की गई .बैठक का संचालन मो.इरफान आलम ने किया. मौके पर नवगछिया डीएसपी दिलीप कुमार,बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार बिहपुर पीएचसी प्रभारी मुरारी पोद्दार,बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, रोहित आनंद शुक्ला, श्रीहरि रुपेश कुमार रुप ,मो. फिरोज आलम ,सबरार आलम ,अलखनिरंजन पासवान, सतिष कुमार यादव सहित कई क्षेत्रों के ग्रामीण मौदूज थे . वही उर्स इंतेजामिया कमिटी के सदर मो. अजमत अली,नायब सदर मो. इरफान आलम व अबुल हसन ,संयुक्त सचिव असद राही एवं कोषाध्यक्ष शाह वकील को प्रदाआधिकारिओं द्वारा निर्देश दिया गया कि मेले में कोरोना गाइडलाइन […]

बिहपुर : ओलियाबाद में जमीनी विवाद मामले पर 28 पर प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – मड़वा पूरब पंचायत में क्रबिस्तान मामले को लेकर 28 नामजद पर मामला दर्ज किया है. गांव के सत्यम् कुमार ने अपने ही गांव के सरपंच पति नवीन मिश्र एवं मुखिया पुत्र सोनू मिश्र ,सरकारी अमीन सौरभ कुमार ,पंचायत समिति पिंटू शर्मा एंव वार्ड सदस्य रंजन राम सहित 20 नामजद पर वार्ड न. 2 मौजा खेसरा न. 3725 झंडापुर पश्चिम पंचायत जमीनी विवाद को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया है. वही विपक्ष से मो. विक्कू बैठा ने थाने में सत्यम् कुमार,सोनू कुमार एवं बंटी कुमार मामला दर्ज किया गया है. दोनों मामले के अनुसंधान कर्ता मनोज चौधरी को बनाया गया है. वहीं सरपंच पति ने बताया कि मेरे पंचायत के ग्रामीण सरकारी अमीन द्वारा जमीन पेमाईस कब्रिस्तान घेराबंदी […]

बिहपुर : मानस सतसंग सदभावना ज्ञान महायज्ञ के समापन पर उमड़े श्रध्दालुओं की भीड़ || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – मानस सतसंग सदभवना समिति अमरपुर के तत्वावधान में पांच दिवसीय सुंदरकांड महायज्ञ समाप्त हो गया. मौके पर मंच संचालन नवीन कुमार ईश्वर किया मौके आयोजनकर्ता पूर्व मुखिया राजीव सनगही, अजय सनगही, प्रकाश सनगही, सालीग्राम सनगही, साधो चौधरी,चन्द्रशेखर सनगही, रामअवतार ठाकुर ,रामदेव चौधरी, सुबोध चौधरी, किशोर सनगही सहित हजारों ग्रामीण मौदूज थे.वहीं प्रवचन में पवन व्यास ने हनुमान जी की वंदना किया .स्वामी नारद बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि केवट जी से नाव मांग रहे रामजी मगर केवट ने नांव नहीं दिया तब भगवान विष्णु के शेष नाग पर विराज इन्ही सभी कथा महाज्ञान का वर्णन किया गया. मौके पर वक्तों में विनोद व्यास ,पवन व्यास, आस्था कुमारी ,लक्ष्मी देवी ,नारद बाबा ,भरत, दास महराज इन सभी […]