Tag Archives: bihpur

बिहपुर : विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहपुर की में विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर टीवी मुक्त के लक्ष्य को बिहपुर रेलवे स्टेशन होते हुए प्रखंड कार्यालय से वापस प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक प्रभात फेरी निकाला गया . मौके पर वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक मो.आफताब हाशमी ,चिकित्सा प्रभारी डा. मुरारी पोद्दार, हेमन्त कुमार राय ,बी.सी.ऊम.मो.शमसाद आलम ,केयर इंडिया के विजय कुमार, एवं क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता मौदूज थे. मौके पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सभी टीवी मरीजों का जांच कर सैंपल लिया गया है. DESK 04 B

बिहपुर : सूफी संत की मजार पर पहली चादर कायस्थ परिवार की हैं चढ़ती ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर- प्रखंड के मिल्की गांव स्थित दाता मांगन शाह रहम तुल्ला अलेह की शान निराली है. इनके रहमत का करिश्मा अब जारी है.उनके मजार पर एक छुट्टी मिट्टी से लोगों की मुरादे पुरी होती है. इलाके में इन्हें पीर बाबा कह कर उनके प्रति आस्था बताते हैं. उनकी इबादत खरते हैं. यहां सालाना उर्स पर हिन्दू कायस्थ परिवार से पहली चादरपोशी की जाती है. यहां के बड़े बुजुर्गों का कहना है कि जब स्व लालबहादुर मजूमदार को हत्या के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट से दे गई फांसी की सजा से अपनी रुहानी ताकतों से बचा लिया था. उनके निधन पर कानूनगो ने उन्हें मिट्टी दी थी और उनके सालाना उर्स पर पहली चादर पोशी हिन्दू कायस्थ परिवार के लोगों द्वारा […]

बिहपुर : होली में जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – होली एवं सबेबरात को लेकर झंडापुर ओपी थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक की गई. बैठक का नेतृत्व ओपी प्रभारी हरिशंकर कस्यप ने किया. मौके एसआई पवन कुमार सिंह, चंदन कुंवर , रुपेश कुमार रुप , सत्यम् कुमार , नवीन मिश्र, पिंटू कुमार, मो.साहेब आलम ,सतिष कुमार यादब सहित कई कई समुदाय के लोग मौदूज थे. मोके पर ओपी प्रभारी ने बताया कि होली में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस की मददगार बने. किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग नहीं लगाना है. होली में डीजे बजाने पर भी रोक लगाया गया. हुरदंगई करने वाले को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई भी करेगी . कोरोना महामारी को देखते हुए पर्व मनाना है. DESK 04 B

बिहपुर : लत्तीपुर बहियार से भारी मात्रा में शराब बरामद || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर के स्व .जयप्रकाश सिंह के लिच्ची बगान से बिहपुर थाना प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व पर गुप्त सूचना के आधार पर 1104 पीस छोटा एवं बड़ा शराब बराबर किया गया. छापेमारी में बिहपुर थाना के एसआई राघव कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि लीची बगान में शिवशंकर ठाकुर, केशव कुमार एंव टुनटुन ठाकुर द्वारा अवैध शराबी की कारोबारी की जा रही थी. गिरफ्तारी के लिए सधन छापमारी की जा रहीं है. गौरतलब कि होली नजदीक आ रही है सभी शराब माफिया अपने कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए हैं. DESK 04 B

बिहपुर : मानस सत्संग सदभावना राम कथा आयोजित ||GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर थाना अंतर्गत अमरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र सह कमिटी हॉल में मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर ग्रामीणों के द्वारा राम कथा गंगा प्रवाहित कथा का आयोजन किया मौके पर बिहपुर विधायक कुमार ई। शलेन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर राम कथा का उद्घाटन किया . मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभू नंदन चौधरी,भाजयुमो संतोष कुमार , रुपेश कुमार रुप ,कल्याण झा ,विक्की चौधरी, संजय राय सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.राम महा कथा के मुख्य प्रवचनकर्ता वक्ता , प्रख्यात राम कथा वाचक श्री विनोद व्यास जी महाराज , श्री रामलखन सिंह, श्री मति लक्ष्मी देवी, श्री पवन ब्यास जी महाराज, की अहम भूमिका निभा रहे हैं. DESK 04 B