March 19, 2021
बिहपुर : वॉलीबॉल यूथ चैपियनशिप बेगूसराय में 19 को || GS NEWS
बिहारDESK 04 Bप्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड को सोनबर्षा कन्या मध्य विद्यालय वॉलीबॉल यूथ चैम्पियनशिप बेगूसराय के मझोल मे 19 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों का चयन किया गया. मौके प्रशिक्षक निलेश कुमार ने बताया कि सभी खिलाड़ी देवराज, सत्यम्, ऋषभ, गोलू, दिलखुश, दीपकांत, प्रशांत, अनमोल, भानू एवं विक्की का चयन किया गया प्रशिक्षक राजवर्धन कुमार हर्षवर्धन कुमार मौदूज थे. DESK 04 B