Tag Archives: bihpur

बिहपुर : चोरों ने उड़ाऐ ताला तोड़ कर ₹50000,पहले भी गोली चला कर छिने थे पैसे || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड में चोरों के बढ़ते आतंक ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए गिट्टी बालू व्यसायी निकेश चौधरी उर्फ निक्कू के झंडापुर चौक स्थित दुकान के सटर का ताला तोड़ कर 50 हजार रुपेय चोरी कर लिए .घटना स्थल पर बिहपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार एंव झंडापुर थानाध्यक्ष दोनों पहुंचे एवं मामले की छानबीन शुरु की दुकान के चारों तरफ सीसीटीवी कमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो तीन नकाबपोश दुकान से भागते हुए दिखाई दिए .ज्ञात हो कि 2 अक्टूबर 2020 को निक्कू चौधरी पर ही जानलेवा हमला कर पैसे छीन लिए थे.निक्कू को पेड़ में गोली भी मारी गई थी.स्वस्थ होने के बाद निक्कू पूर्ण अपने रोजगार को बढ़ाने का […]

बिहपुर : खानका में जुटेंगे मशहूर मौलाना वक्ता ||GS NEWS

जामनवगछियाDESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया बिहपुर शरीफ में धर्म गुरू सूफी संत हजरत बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा 11 एवं 12 मार्च को मनाया जा रहा है उर्स ए पाक व जलसे की सदारत खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सजजादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं जेरे कयादत नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहाकि इस मौके पर जलसा व कबबाली का आयोजन किया जा रहा है जलसे में कई मशहूर औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसा में नेपाल के मशहूर मौलाना मो0 इब्राहिम साहब चतुर्वेदी, बोकारो से हजरत मौलाना मो0 जुनैद […]

बिहपुर : सांस्कृतिक पिछड़पन दूर करने का एक मात्र विकल्प शिक्षा : महंत नवल किसोर दास || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

फोटो भी है प्रतिनिधि बिहपुर – सांस्कृतिक पिछड़पन दूर करने का एक मात्र विकल्प शिक्षा है .शिक्षा ही समाजिक बदलाव ला सकता है .उक्त बाते भाजपा जिला उपाध्यक्ष महंत.नवल किशोर दास ने प्रखंड के मड़वा गांव में आर्य सेन्ट्रल स्कूल के उद्घाटन के मौके पर कहीं. शिक्षा के सवाल पर भ्रमरपुर के पूर्व मुखिया करुणाकर झा ,राधाकृष्ण सिंह, नवीन चौधरी सहित कई वक्ता ने विचार रखे .विद्यालय का उद्घाटन आर्य पब्लिक स्कूल के संचालक आरके मुरारी ने दीप प्रज्वलित सामुहिक रुप से किया मौके पर संस्थापक अभिनय कुमार, अमन कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04 B

बिहपुर : चोरों ने उड़ाए तीन लाख अन्ठानवे हजार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के वर्मा सेल के पास लत्तीपुर निवासी दिनेश झा का चोरों ने तीन लाख अन्ठानवे हजार रुपए छिनतई हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत लत्तीपुर निवासी दिनेश जाने बिहपुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार दिनेश झा ने बताया कि उसने ₹198000 बैंक से निकासी की थी और अपने नारायणपुर के चक्र में निवासी काले से ₹200000 अपनी पुत्री की शादी में खर्च करने के लिए लिए थे. वह ₹398000 लेकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. बिहपुर 14 नंबर स्थित वर्मा सेल के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर दिनेश झा से रुपयों से भरे थैले को छीन लिया. बिहपुर थाना प्रभारी ने कहा […]

बिहपुर : बभनगामा मुखिया पति ने सरकारी चावल को दुकान में बेचते पकड़ा || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – गुरुवार की देर रात एक ठेले पर दस बोरे सरकारी चावल को दुकान में बेचते हुए पकड़ा एवं बिहपुर थाना एमओ बिहपुर आदी को सुचित किया. मौके पर पहुंच बिहपुर थाना प्रशासन ने चावल को अपने कब्जे में ले लिया. जब इसके बाबत एमओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बभनगामा के तमाम डीलरों को आपूर्ति की गई चावलों की जांंच की जाऐगी. बभनगामा के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार भगत ने कहा कि चावल पैक्स के द्वारा बेचा जा रहा है. जबकि पैक्स अध्यक्ष इमजाद खान ने कहा कि उनके गुदाम में आवंटित की गई सारे चावल की बोरियों प्रयाप्त मात्रा में गोदाम में मौजूद है. वहीं ठेला […]

बिहपुर : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर होली ड्रीम पब्लिक स्कूल में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन  || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर – राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रविवार को वन हर्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से होली ड्रीम पब्लिक स्कूल बभनगामा में कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कक्षा 11वीं 12वीं में अंजली कुमारी ने कक्षा दसवीं में कल्पना कुमारी कक्षा नवी में रोशनी कुमारी कक्षा आठवीं में कुमकुम कुमारी कक्षा सातवीं में शुभम कुमार व कक्षा छठी में लेखा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वही मोहम्मद पप्पू राइन अंशु कुमारी रिया कुमारी गोलू कुमार मोहम्मद फहर, आफरीन खातून जोया, मोहम्मद शयान आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया . साथ ही साथ प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. क्विज […]

बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसरोकार से जुड़े सभी समस्याओं से कराया अवगत || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी जी के सरकारी आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी से मुलाकात कर गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसरोकार से जुड़े सभी समस्याओं से अवगत कराया. प्रदेश प्रवक्त ने कहा कि गोपालपुर और बिहार विधानसभा क्षेत्र की जनता अपराध, भ्रष्टाचार से त्रस्त है. वहीं गंगा और कोसी कटाव से लाखों विस्थापित परिवार बेघर है. इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. क्षेत्र जनप्रतिनिधियों को जनता के समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ सांसद और विधायक बनने के लिए भोली भाली जनता को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेकते रहते है. जनता के समस्याओं को लेकर हम […]

बिहपुर : सत्ता परिवर्तन के लिए महिलाओं को संभालनी होगी कमान : कोमल सृष्टि || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए महिलाओं को बढ़ चढ़ कर आन्दोलन में हिस्सा लेना होगा. उन्होंने बढ़ते महिला अपराध को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 24 फरवरी को दाता मंगन साह रहमतुल्ला अलेह के मजार से किसान सत्याग्रह आनदोलन पद यात्रा कि जाईगी. जिसमे महिलाओं की भी अहम भूमिका होगी. मौके पर प्रेस वार्ता जिलाउपाध्यक्ष सुनन्दा रक्षित ,नगर अध्यक्ष पूजा साह ,जगदिपुर प्रखंड अध्यक्ष पूनम मिश्रा, जिला महासचिव उषा रानी ,रोहित आनंद शुक्ला, राधाकृष्ण सिंह, गौरब कुमार, सबरार, आलम, इरफान आलम, अरद, राजनीति प्रसाद सिंह भी शामिल थे. DESK 04 B