Tag Archives: bihpur

बिहपुर : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर होली ड्रीम पब्लिक स्कूल में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन  || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर – राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर रविवार को वन हर्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से होली ड्रीम पब्लिक स्कूल बभनगामा में कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कक्षा 11वीं 12वीं में अंजली कुमारी ने कक्षा दसवीं में कल्पना कुमारी कक्षा नवी में रोशनी कुमारी कक्षा आठवीं में कुमकुम कुमारी कक्षा सातवीं में शुभम कुमार व कक्षा छठी में लेखा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वही मोहम्मद पप्पू राइन अंशु कुमारी रिया कुमारी गोलू कुमार मोहम्मद फहर, आफरीन खातून जोया, मोहम्मद शयान आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया . साथ ही साथ प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. क्विज […]

बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसरोकार से जुड़े सभी समस्याओं से कराया अवगत || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी जी के सरकारी आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी से मुलाकात कर गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसरोकार से जुड़े सभी समस्याओं से अवगत कराया. प्रदेश प्रवक्त ने कहा कि गोपालपुर और बिहार विधानसभा क्षेत्र की जनता अपराध, भ्रष्टाचार से त्रस्त है. वहीं गंगा और कोसी कटाव से लाखों विस्थापित परिवार बेघर है. इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. क्षेत्र जनप्रतिनिधियों को जनता के समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ सांसद और विधायक बनने के लिए भोली भाली जनता को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेकते रहते है. जनता के समस्याओं को लेकर हम […]

बिहपुर : सत्ता परिवर्तन के लिए महिलाओं को संभालनी होगी कमान : कोमल सृष्टि || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के लिए महिलाओं को बढ़ चढ़ कर आन्दोलन में हिस्सा लेना होगा. उन्होंने बढ़ते महिला अपराध को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 24 फरवरी को दाता मंगन साह रहमतुल्ला अलेह के मजार से किसान सत्याग्रह आनदोलन पद यात्रा कि जाईगी. जिसमे महिलाओं की भी अहम भूमिका होगी. मौके पर प्रेस वार्ता जिलाउपाध्यक्ष सुनन्दा रक्षित ,नगर अध्यक्ष पूजा साह ,जगदिपुर प्रखंड अध्यक्ष पूनम मिश्रा, जिला महासचिव उषा रानी ,रोहित आनंद शुक्ला, राधाकृष्ण सिंह, गौरब कुमार, सबरार, आलम, इरफान आलम, अरद, राजनीति प्रसाद सिंह भी शामिल थे. DESK 04 B

बिहपुर :हुंडई कार से पांच लीटर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर :झंडापुर पुलिस ने बिहपुर मध्य विद्यालय के मैदान से एक हुंडई कार से करीब 5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से ही सत्यम उर्फ बाबूलाल चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. झंडापुर थाना अध्यक्ष हरिशंकर कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मध्य विद्यालय के मैदान में छापेमारी की तो वहां पर एक हुंडई कार देखा गया. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार से 5.250 ली शराब बरामद किया गया. मौके से ही सत्यम उर्फ बाबूलाल चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. DESK 04 B

बिहपुर : शादी की नियत से अपहृत लड़की बरामद, युवक गिरफ्तार ||GS NE NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

बिहपुर :शादी की नियत से 16 फरवरी को बिहपुर प्रखंड के एक गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है तो अपहरण के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिहपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने सहरसा जिले के पटरा मुहल्ले से लड़की को बरामद किया है और युवक को भी गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि इसी माह 12 फरवरी को लड़की की पिता ने बिहपुर थाने में शादी की नीयत से पुत्री का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा लड़की का बयान लिया गया है. बुधवार को लड़की का न्यायालय में बयान कलमबद्ध करवाया […]

बिहपुर :सीएस ने किया बिहपुर सीएचसी का निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

बिहपुर :शनिवार को प्रखंड के सीएचसी में सीएस विजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया इस दौरान सभी विभागों में जा-जाकर निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार से जरूरी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।सीएस विजय कुमार सिंह ने सीएचसी के बाहर हर्बल गार्डन, सीएचसी में दबा वितरण काउंटर, दवा भंडार, किचन, ओपीडी, ओटी सभी विभागों का निरीक्षण किया इस दौरान जानकारी मिली कि कुछ माह पूर्व भी आधुनिक डेंटल मशीन तकनीकी कारणों से खराब है इसके बारे में कई माह पूर्व भी कई बार सूचना देने के बाद भी ठीक नहीं हो पाया है. जांच के बाद सीएस ने पत्रकारों से बात करते हुए जांच को संतोषजनक बताया उन्होंने कहा कि वह कायाकल्प कार्यक्रम […]

बिहपुर : दाता मांगनशाह के मजार पर पूर्व सांसद ने कि चादरपोशी || GS NEWS

बिहपुरDESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के मिल्की गॉव स्थित हजरत दाता मंगनशाह रहमतुललाह अलैह का सालाना उर्स ए पाक परवान पर दाता के दरबार में दस्तक देने बाले जायरीनों को कड़ी धुप पर भी भाडी आस्था है .उर्स के चौथे दिन शुक्रवार को डेढ लाख जायरीनों ने दाता की जियारत की. इन्तेजामिया कमिटि ने बताया कि संतान की चाह रखने बाली महिलाए अपनी आचल के टुकडे से पत्थर बांधकर मजार से सटे बरगद के पेड पर बांध देते है मान्यता है वही मौके राष्ट्रीय जनता दल के युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, द्वारा बिहपुर स्थित हजरत दाता रहमतुल्लाह अलेह के मजार शरीफ पर जियारत कर चादरपोशी किया, पूर्व सांसद ने दुआ करते हुए […]