Tag Archives: bihpur

Noimg

बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शीत श्रृंखला कमरे में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

लाखों का सामान जलकर राख़ नवगछिया। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शीत श्रृंखला के कमरे में (कोल्ड चैन में) बुधवार अहले सुबह करीब 4:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद अग्निशमन बिहपुर को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन बिहपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एक घँटे के मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस चालक, एएनएम, सुरक्षा कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे। बता दें कि घटना के वक्त अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गनीमत रही कि अस्पताल में एक ही प्रेग्नेंसी पेशेंट भर्ती हुई […]

Noimg

बिहपुर खानका में जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी पर जलसा आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 04 B0

लोगों ने की मुये मुबारक की जियारत नवगछिया। बिहपुर स्थित खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सोमवार को जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर जलसा का आयोजन किया गया। खानका परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था, और सुबह से ही लोग इसमें शामिल होने के लिए उमड़ने लगे। जलसे की शुरुआत कुरान खानी से हुई, जिसके बाद सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी और नायब सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम के जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी। हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी ने अपने तकरीर में कहा कि पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो वसल्लम ने अपना जीवन भटके हुए लोगों को सही राह दिखाने में बिताया और हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर गरीब और लाचार […]

Noimg

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का हुआ पीईईआर एसेसमेंट || GS NEWS

आयोजननवगछियास्वास्थ्यAMBA0

नवगछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का पीईईआर एसेसमेंट, जिला स्वास्थ्य समिति के आदेश पर रेफरल अस्पताल नाथनगर भागलपुर की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर का कायाकल्प जांच की। जिसमें ओपीडी एनसीडी, डेंटल क्लीन, लैब कक्ष, प्रसव कक्ष, गोल्ड चैन, एएनसी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, ऑपरेशन थियेटर कक्ष आदि की बारीकी से जांच की। हर्बल गार्डन व गार्डन का भी निरीक्षण किया। जांच में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। कहा, प्रोटोकॉल के अनुसार साफ-सफाई होनी चाहिए। फिनाइल ब्लीचिंग से सफाई हो। कायाकल्प मे सभी फाइल एवं सभी पंजी की जाँच की। टीम लीडर डॉक्टर अनुपम सहाय ने कहा, लोग रोग लेकर अस्पताल आते हैं ऐसा ना हो रोग अस्पताल से ले जाए इसलिए अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा […]

Noimg

मड़वा गांव में सावन की दूसरी सोमवारी पर 85 हजार शिवभक्तों ने किया जलार्पण || GS NEWS

उपलब्धिAMBA0

बिहपुर : गंगा और कोसी के बीच स्थित और ‘बड़का भोलेबाबा’ के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से लेकर शाम तक देशभर से आए शिवभक्तों ने मंदिर में जलार्पण किया। शिव भक्तों ने उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और उन्हें पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा और मिष्ठान अर्पित किए। हर-हर महादेव और जय बाबा भोले भंडारी के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, और कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी पर करीब 80-85 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया। ब्रजलेश्वरधाम में शिवभक्तों की सेवा के लिए […]

Noimg

बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा दोबारा बिजली बिल वसूली का मुद्दा बिहपुर विधायक ने विधानसभा में उठाया || GS NEWS

अपराधनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो गौतम कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली बिल के नाम पर एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता अभिषेक कुमार द्वारा करोड़ों रुपए का बिजली बिल एनआईसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से वसूला गया। वर्ष 2019-20 के बिजली बिल की वसूली के बाद भी उपभोक्ताओं से दोबारा वही बिल मांगा जा रहा है। इस मामले की शिकायत हजारों उपभोक्ताओं ने स्थानीय विधायक ई. कुमार शैलेंद्र से की है। विधायक शैलेंद्र ने इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाया और इसे बिजली बिल के नाम पर घोटाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घोटाले से करोड़ों रुपए के राजस्व […]

Noimg

पिकअप पर लोड सात ड्रम में 1400 लीटर डीजल बरामद,दो गिरफ्तार || GS NEWS

उपलब्धितस्करीनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया। झंडापुर थाना पुलिस ने बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत महंत बाबा स्थान चौक एनएच 31 पर पिकअप संख्या बी आर 10 जी बी 2079 को जप्त किया गया। वही तलासी के क्रम में 7 ड्राम में कुल 1400 लीटर अबैध डीजल बरामद हुई। पुलिस ने मौके से बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडीह निवासी मिथुन कुमार दास पिता स्व उपेंद्र दास और माणिकपुर बेगुसराय के गौतम कुमार पिता शिवचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पिकअप समेत अबैध डीजल को जप्त कर थाना लाया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कांड दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बताया कि उक्त पिकअप […]

Noimg

पहली सोमवारी पर हर हर महादेव और बोलबम के जयकारों से गूंजा बाबा ब्रजलेश्वरधाम || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबोल बमभक्ति पूजा अर्चनाAMBA0

नवगछिया। गंगा और कोसी के बीच बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में विराजित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती को जलार्पण के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम में हर हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगा। शिवभक्तों ने इस दौरान माता पार्वती, माता काली समेत विभिन्न देवी-देवताओं को जल अर्पित किया। वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस बिमल शर्मा, युवा नेता गोपाल चौधरी, विलास राय आदि ने बताया कि सोमवार को बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में करीब 50 हजार डाकबम सहित करीब एक लाख शिवभक्तों ने महादेव को जल चढ़या। वहीं […]

Noimg

कमर में देशी कट्टा लेकर जल चढ़ाने आया युवक,पुलिस नें दबोचा || GS NEWS

अपराधघटनानवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया। झंडापुर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह मड़वा बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में जल चढ़ाने आए एक युवक (डाकबम) के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। इस बारे में झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियूक्त इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता निवासी सावन कुमार है। गिरफ्तार अभियूक्त से हथियार के विषय मे पूछताछ की जा रही है। इसके आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। मामले को लेकर झंडापुर थाना में मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। AMBA

Noimg

47 वर्षीय महिला के गुमशुदगी का बिहपुर रेल थाना में मामला दर्ज || GS NEWS

घटनानवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया। बिहपुर रेल जीआरपी थाना में सुलेखा देवी पति विलास मंडल 47 वर्ष साकिन मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना क्षेत्र के वंश गोपाल वार्ड संख्या 4 के परिजनों ने गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आवेंदन में लिखा है कि सुरेखा पिछले 20 अप्रैल 2024 को करीब 8:30 बजे लखमीनिया रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन से उन्हें नवगछिया उतरना था लेकिन वह नवगछिया स्टेशन नहीं पहुंची। परिजनों का कहना है कि उनकी दिमागी हालत का इलाज चल रहा है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। बिहपुर रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर किया गया है। परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं। रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष ने एक नंबर जारी […]