Tag Archives: bihpur

Noimg

शिव भक्तों का आस्था का केंद्र है मड़वा के बड़का भोला बाबा व बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम || GS NEWS

गंगानवगछियापर्व त्यौहारबिहपुरबोल बमAMBA0

अंग प्रदेश ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों के आस्था का है केन्द्र प्रत्येक वर्ष सावन माह मे लगता है भव्य मेला लाखों शिव भक्त चढ़ाते है जल नवगछिया। गंगा-कोसी नदी के मध्य स्थित बिहपुर के मड़वा गांव में विराजित बड़का भोला बाबा व बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम अंग प्रदेश ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों के शिव भक्तों का आस्था का केंद्र है। सावन माह में यहां भव्य मेला लगता हैं। सावन के प्रत्येक सोमवारी पर यहां करीब 2 लाख से अधिक शिव भक्त जल चढ़ाने आते हैं। इनमें 50 हजार से एक लाख के करीब डाकबम होते हैं। जो सुल्तानगंज अगुआनी सहित स्थानीय गंगा घाटों से जलभर कर यात्रा कर यहां आते हैं। इसे बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम […]

Noimg

मंत्री नितिन नवीन का बिहपुर एनडीए कार्यालय में जोरदार स्वागत || GS NEWS

आयोजननवगछियाबिहपुरभागलपुरAMBA0

नवगछिया। श्रावणी मेला को लेकर अजगैबीनाथ धाम मेला का जायजा लेकर शहरी विकास मंत्री नितिन नवीन शनिवार को एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर आगमन हुआ। वे श्रावणी मेला को लेकर अजगैवीनाथ धाम मेला का जायजा लेकर लौट रहे थे। जहां एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में बिहपुर भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र व अन्य कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अंग वस्त्र से जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जिस बारीकी से संगठन का काम एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर में हो रहा है। विधायक ई कुमार शैलेंद्र भैया के नेतृत्व में ऐसा कार्यालय बिहार के सभी विधानसभा में खोलने की जरूरत है। इस कार्यालय में हो रहे कार्यों की चर्चा में प्रदेश में करुंगा। इस कार्यक्रम […]

Noimg

बिहपुर के 99 वर्षीय विरेंद्र प्रसाद साह का निधन || GS NEWS

दुखदनवगछियानिधनबिहपुरAMBA0

बिहपुर : गुरुवार की शाम बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरियो गांव के निवासी 99 वर्षीय विरेंद्र प्रसाद साह का निधन हो गया। निधन की जानकारी होते ही विरेंद्र प्रसाद साह की पुत्री, भागलपुर मेयर डॉ. वसुन्धरा लाल अपने परिजनों के साथ हरियो पहुंची। मेयर ने पिता के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मेयर की मां समेत भाई सच्चिदानंद साह, प्रो. विवेकानंद साह और बड़ी बहन विद्योत्तमा देवी समेत अन्य परिजन भी मौजूद थे। भागलपुर भाजपा के पूर्व जिला जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, पूर्व उपमेयर डॉ. प्रीति शेखर, मृणाल शेखर और बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेयर डॉ. वसुन्धरा लाल से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सभी ने दिवंगत के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महादेवपुर घाट पर उनका अंतिम […]

Noimg

मुहर्रम संपन्न, देर रात ताजिया व अखाड़ा कर्बला मैदान पहुंचे || GS NEWS

आयोजनगोपालपुरनवगछियापर्व त्यौहारबिहपुरAMBA0

बिहपुर – सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मुस्लिम भाइयों ने पारंपरिक अस्त्रों से खेल का प्रदर्शन किया. मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीं हजरत अली कोनेन खां फरीदी सदर मो. इरफान आलम ,उप प्रमुख एनामुल हक अहमद मतवाला,मो. इमरान मो. जावेद, मो. यूसुफ आलम, मो. अशरफ कासिम, मो.वाजिद मो. जुल्फिकार, मो. मुस्तकीम आलम, मो.गजनवी सहित सभी अखाड़ों में खलीफा बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, दारोगा धर्मवीर कुमार सहित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी सक्रिय रहे । AMBA

Noimg

दुकानदारों की समस्या सामाधान को लेकर बिहपुर विधायक रेल डीआरएम से करेंगे वार्ता || GS NEWS

नवगछियानिरीक्षणबिहपुरAMBA0

दुकानदारों के साथ समस्या होने की सूचना पर विधायक ने बिहपुर बाजार का किया निरीक्षण नवगछिया। बिहपुर ऊंची बाजार में रेलवे की जमीन पर बने दुकान में किराए पर वर्षों से रह रहे व्यवसायियों व दुकानदारों ने रविवार को दूरभाष पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र को अपनी परेशानी से अवगत कराए। वही विधायक ने अविलंब वहां पहुंचे और बाजार का निरीक्षण किए। निरीक्षण में उन्होंने पाया की सुलभ शौचालय बनकर तैयार है| जिसमे नल जल का कनेक्शन है, किंतु वह बंद बेकार स्थिति में है। विधायक श्रीशैलेंद्र ने दुकानदार को आश्वासन दिया की समस्या के समाधान के लिए जल्द ही सोनपुर रेल डीआरएम से बात करेंगे। मौके पर दुकानदार विलास कुमार, ज्ञानदेव कुमार, गौतम कुमार, मो बासौद्दीन, मो अजीज, […]

Noimg

निबंधन पदाधिकारी के तबादले पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित || GS NEWS

उपलब्धिगोपालपुरनवगछियाबिहपुरAMBA0

नवगछिया। बिहपुर निबंधन कार्यालय के निबंधन पदाधिकारी कृष्ण मोहन जायसवाल के स्थानांतरण पर स्थानीय समाजसेवियों ने विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर समाजसेवी सानू सनगही और अनमोल कुमार ने श्री जायसवाल को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने 8 जुलाई 2021 को बिहपुर निबंधन कार्यालय का पदभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया, जो प्रशंसनीय है। समारोह में समाजसेवी सानू सनगही, अनमोल राय, तारकांत राय, अनंत कुमार राय, चित्तरंजन राय, कातिब, अन्य कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। AMBA

Noimg

बिहपुर भाजपा कार्यालय में मीडिया कर्मियों की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबैठकभागलपुरराजनीतिAMBA0

नवगछिया। बिहपुर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को बिहपुर के विकास में मीडिया कर्मियों की भूमिका पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। सेमिनार में उपस्थित मीडियाकर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें डायरी, कलम, पेंसिल और अंग वस्त्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में विधायक ई कुमार शैलेंद्र, भाजपा के दिनेश यादव, कार्यालय प्रभारी परमानंद मंडल, मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सेमिनार में पत्रकार मिथलेश कुमार, लवकुश सिंह, बसंत कुमार, चंदन कुमार, और रविन्द्र नाथ ने सक्रिय भागीदारी की। सेमिनार के दौरान, वक्ताओं ने बिहपुर के विकास और मीडिया की भूमिका पर चर्चा की। विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने […]

Noimg

जयरामपुर नन्हकार के समीप ट्रेन से कटकर विछिप्त युवक की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरAMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर नन्हकार के समीप रेल से कटकर एक विछिप्त युवक की मौत हो गयी । युवक की पहचान जयरामपुर नंहकार निवासी मनोज सिंह उर्फ फूलो सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह के रूप में हुई हैं । युवक सुबह सुबह अपना खेत देखने जा रहा था कि अचानक एक गाड़ी आ गई और वह रेल फाटक के पास रेल की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि सोनू मानसिक रूप से अस्थिर था। समाज के लोगों को जब इस दुर्घटना की सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और उसके पार्थिव शरीर को पोटली में बांधकर घर ले आए। इस घटना से पूरे गांव में […]

Noimg

बिहपुर के भानु ने नीट परीक्षा में हासिल किए 662 अंक, क्षेत्र का बढ़ाया मान || GS NEWS

Parikshaनवगछियापरीक्षा परिणामबिहपुरAMBA0

नवगछिया: बिहपुर प्रखंड के मरवा पूरब पंचायत के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के पुत्र भानु कुमार ने नीट परीक्षा में कुल 720 में से 662 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। भानु ने 99.1397 पर्सेंटाइल के साथ आल इंडिया रैंक 19940 और कैटेगरी रैंक 8784 हासिल की है। भानु की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी मां अर्चना कुमारी, बहन उपासना कुमारी, चचेरे भाई शिक्षक आनंद कुमार, निखिल, अभिषेक और डेंजिल ने इसे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। पंचायत की मुखिया उषा निषाद और पंसस दारोगा प्रसाद सिंह ने भानु को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता पूरे पंचायत के लिए गर्व […]

बिहपुर, नारायणपुर में कई अवैध  नर्सिंग होंम अल्ट्रासाउंड व जांच केंद्र || GS NEWS

नारायणपुरबिहपुरस्वास्थ्यAMBA0

संचालक का बोलबाला नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्रों में अवैध क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र बेरोकटोक जोरशोर से चल रहा है। बिहपुर, नारायणपुर में अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में नियम को ताक पर रखकर सभी काम हो रहा है। क्लीनिक वैध है या अवैध इसका प्रमाण तो स्वास्थ्य विभाग भी अभी तक नहीं दे पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दिया है। गौरतलब हो कि विगत मार्च महीने में भागलपुर सिविल सर्जन डॉक्टर अंजना कुमारी के द्वारा नारायणपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमे क्लिनिक नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के वैधता से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही थी। इस बारे […]