Tag Archives: bihpur

Noimg

बिहपुर विधायक ने जहांगीरपुर वैसी में विद्यालय निर्माण के लिए योजना विभाग को लिखा पत्र || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र ने जहांगीरपुर वैसी में विद्यालय निर्माण के लिए योजना विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने भागलपुर के डीएम व शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. विधायक जहांगीरपुर बैसी के राय टोला पहुंच जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की. उन्होंने कहा कि सुबह जब मैं खबर पढ़ रहा था, तो पृष्ठ पर देखा कि गोपालपुर विस क्षेत्र अंतर्गत जहांगीर बैसी पंचायत के बहेलिया टोला में चार किसान भाइयों ने सरकारी विद्यालय निर्माण के लिए अपनी जमीन महामहिम राज्यपाल को दे चुके हैं, फिर भी विद्यालय निर्माण के लिए न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और न विभाग के अधिकारी कोई सुध ले रहे हैं. इन लोगों को शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है सिर्फ जात की राजनीति करनी […]

Noimg

बिहपुर में कब्रिस्तान घेराबंदी को ले सांसद को सौंपा आवेदन ,दिव्यांग शिविर में आये 217 आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सांसद को अंगवस्त्रम भेंट कर किया सम्मानित बिहपुर – बुधवार को प्रखंड के ट्राईसम भवन में दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर शिविर लगाया लगाया गया था.जिसमें बड़ी संख्या में इलाके के दिव्यांग जुटे।वहीं बीडीओ सतीश कुमार ने बताया शिविर में 217 आवेदन प्राप्त हुये.शिविर में आरओ आमिर हुसैन भी मौजूद थे.वहीं दिव्यांग शिविर में सांसद अजय मंडल भी पहुंचे.जहां उनका जिप मोइन राइन व उपप्रमुख एनामूल ने अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया साथ ही इस मौके पर सांसद अजय मंडल को. बिहपुर कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर एक आवेदन भी सौंपा गया.वहीं सांसद को बताया गया की करीब 20 वर्ष पहले कंटीले तार से कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई थी.जो अब बिल्कुल जर्जर हो चुका है.इस करण पशु कब्रिस्तान में […]

Noimg

बिहपुर में लगा स्वास्थ्य मेला ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के सीएससी अंतर्गत गौरीपुर, जयरामपुर, बभनगामा ,सोनबर्षा झंडापुर , औलियाबाद आदि सेंटरों पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मौके पर सीएससी प्रभारी मुरारी पोद्दार ने बताया कि इस मेले का आयोजन प्रत्येक माह के 13 एवं 14 तारीख को लगाया जाता है. यहां आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके खासकर शुगर ,बीपी आदि का जांच मुफ्त में किया जाता है, इस मौके पर वीसीएम शमशाद आलम ,सीएचओ सुनील पासवान सुरेश हथियार,अजीत सिंह ,भीम सिंह सैनी, डॉक्टर श्रुती, एएनएम आशा आदि सक्रिय रूप से मौजूद थे । DESK 04

Noimg

बिहपुर के अमरपुर में अतिक्रमण हटाने को मिला 6 दिनों का अल्टीमेटम ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के अमरपुर में सड़क को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद व आरओ आमिर हुसैन दलबल के साथ पहुंचे.जैसे ही जेसीबी से मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई तो जेसीबी के पाइप फट गया.जिस कारण जेसीबी खराब हो गई.हालांकि छत का थोड़ा सा हिस्सा ही टूट पाया.उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग जुट गये और प्रशासन के लोगों से बहस करने लगे.ग्रामीणों ने आरोप सरकारी अमीन पर आरोप लगाया की शाम के समय मापी कर दिया था. किसी को मापी का नोटिस भी नही दिया था.सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर गांव के कुमार गौरव के शिकायत पर अतिक्रमण मुक्ति की कार्रवाई की जा रही है.सड़क पर सुबोध चौधरी का घर […]

Noimg

बिहपुर डाकबंगला परिसर में  मनाया गया कर्पूरी ठाकुर की जयंती || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। मंगलवार को बिहपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बिहपुर के डाकबंगला परिसर में  उन्हें  श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की गई। श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता खरीक के द्ल्लु यादव एवं संचालन जिप सदस्य मोइन राइन ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा  वे भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके है। लोकप्रियता के कारण उन्हें जन-नायक कहा जाता है।वे सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। हमलोगों को उनके बताये रास्तों पर चलना चाहिए। राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ,नंदू यादव ,किशोर यादव ,लालू यादव समेत अन्य कई मौजूद थे। DESK 04

Noimg

दिन दहाड़े किसान को पैर में मारी गोली ,घायल किसान मायागंज रेफर || GS NEWS

अपराधबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर। रविवार को दिन के ग्यारह बजे दयालपुर मौजा के चकरधा बहियार में झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी दिवाकर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह के बाएं पैर में अपराधियों ने गोली मार दिया। जिस कारण युवक घायल होकर गिर गया।वहीं घायल युवक को झंडापुर पुलिस ने  इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी लाया। जहां से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिये मायागंज रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल रोहित और उसके पिता दिवाकर सिंह बगडी गांव के समीप चकरधा बहियार में दस बीघा के आसपास खेती करता है।13 जनवरी को बगडी निवासी सुबोध यादव चुरा कर घास काट रहा था।इसी बात पर दिवाकर सिंह ने सुबोध यादव को मारा था।वहीं रविवार को सुबोध […]

Noimg

BALL BADMINTON : विश्वविद्यालय पुरूष बॉल बैडमिंटन टीम मैंगलोर रवाना, टीम की कमान अंकित को || GS NEWS

खेल कूदखेल खिलाड़ीनवगछियानारायणपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

13 से 17 जनवरी तक मैंगलोर विश्वविद्यालय मैंगलोर में आयोजित ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर पुरूष टीम मंगलवार को मैंगलोर के लिए रवाना हुए। यह जानकारी विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉ0 सुनील कुमार सिंह ने बताया पुरूष टीम इस प्रकार :- अंकित कुमार शर्मा(कप्तान),सूरज कुमार,मो0 सैफ अली,अभिनाश कुमार,पुष्कर कुमार,गुलश कुमार,अभिषेक कुमार,दिव्यांशु कुमार,रोहन कुमार व प्रणब  कुमार टीम कोच नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमारव मैनेजर डॉ0 विपिन कुमार मंडल सामिल हैं। टीम रवाना होने पर  टी0एम0बी0यू0 स्पोर्ट्स काउंसिल के पूर्व सचिव रवींद्र पाल सिंह,कमर आजम,कीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ0 दिव्य प्रियदर्शी,नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,खेल परिषद के सहायक अभिमन्यु सिंह,अशोक पंडित,दिनेश मंडल आदि ने टीम […]

Noimg

बिहपुर में विधायक ने किया जलनिकासी सहित पीसीसी सड़क का किया लोकार्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड के बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने 13 लाख 26 हजार 3 सौ की लागत से जलनिकासी सहित पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया.यह सड़क भोलू मंडल के घर से सत्संग भवन थाना रोड को जोड़ती है.बारिश के मौसम में लोगों को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था.यहां जलजमाव की समस्या लोग पीड़ित थे.विद्यालय परिसर में चार माह तक जलजमाव रहता था.कभी ऐसी स्थिति उत्पन हो जाती थी की चचरीपुल बनाकर विद्यालय जाना पड़ता था. विधायक ने फीता काटकर व नारयल फोड़ किया लोकार्पण किया.इस मौके पर बड़ी सांख्य में भाजपा के नेता ,कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.इस मौके पर विधायक ने कहा बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में […]

Noimg

बिहपुर में कांग्रेसियों ने मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन ,काटे केक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

हिमाचल की जीत पर मनाया जश्न बिहपुर – शुक्रवार को बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम परिसर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का 76 वां जन्मदिन कांग्रेसियों ने धूमधामसे मनाया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला व संचालन वरीय कांग्रेसी नवीन शर्मा ने किया.इस मौके पर कांग्रेसियों ने केक काटा और उनकी लंबी आयु व दीर्घायु होने की कामना की।उसके बाद कांग्रेसियों ने हिमाचल में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर जश्न मनाया. कांग्रेसियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया.इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कांग्रेस पार्टी सोनिया , राहुल व प्रियंका की अगुवाई में देश में वापसी करेगी.जनता भी समझ चुकी है.विकास करने से होता है ना की जुमले से।भारत जोड़े यात्रा से पार्टी और मजबूती से आगे […]