Tag Archives: bihpur

Noimg

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स ए पाक सम्पन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में गुरूवार को सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे की पुण्य तिथी पर शुरू हुये दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक व जश्न ए मेराज मुस्तफा का समापन देर शाम तक हो गया ।इससे पूर्व बुधवार की देर रात तक खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी की सदारत एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी के जेरे कयादत में शानदार जलसा करो कवबाली का आयोजन हुआ !जलसे में झारखंड के हजरत मौलाना रमजान हैदर साहब, भागलपुर से हजरत मौलाना डा0 तारिक अनवर साहब,भागलपुर से हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी ,ने बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रह,अलैहे के जीवन पर प्रकाश डाला […]

Noimg

बिहपुर विसस्तरीय जदयू की बैठक का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर:पटना में 24 जनवरी को आयोजित हो रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह में भाग लेने तैयारी हेतु रविवार को बिहपुर विसस्तरीय जदयू की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल एवं संचालन नाराणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार,जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती,बिहपुर प्रभारी शिव प्रसाद गरोदिा,गोपालपुर के सूरज राय,भागलपुर जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा व संतोष सहनी,राजनीतिक सलाहकार मनोरंजन मजुमदार आदि मौजूद थे।प्रमंडलीय प्रभारी श्री सरकार ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिले से कल ट्रेन व नीजि वाहनों अलावा नवगछिया पलिस जिले से साठ बसों से पटना रवाना होगें पार्टी के सिपाही।वहीं जिलाध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि पुलिस जिले के दोनो विस से आठ […]

Noimg

बिहपुर थाना में नए सर्किल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर थाना में शनिवार को नये सर्किल इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वे साईबर थाना नवगछिया में अनुसंधानकर्ता के पद पर कार्यरत थें . पदभार संभालने के बाद नरेश कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता होगी . शराब और शराबियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा.मौके पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश रंजन, दारोगा बिकास कुमार, नवीन कुमार,सुजीत कुमार, रीडर डा.ओमप्रकाश शर्मा , कार्यालय कर्मी कुंदन कुमार विधानचंद्र झा सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

बिहपुर विस जदयू की बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर: 17 को बिहपुर विधानसभा स्तरीय जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बिहपुर विस जदयू की बैठक शुक्रवार को बिहपुर डाकबंगला में हुई।जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती की मौजूदगी में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ने व संचालन खरीक प्रखंड पार्टी प्रभारी राजनीति तांती ने किया।जिलाध्यक्ष श्री भारती ने बताया कि जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम 17 को डाकबंगला मैदान बिहपुर में होगी।जिसमें बिहपुर,नारायणपुर व खरीक प्रखंड जदयू के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व सदस्य समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होगें।प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के नाम की सूची प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी कर दिया गया है। सूची के अनुसार भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल,पुर्व राज्यसभा सांसद […]

Noimg

शिक्षक दिवस के मौके पर खेलगुरु प्रशिक्षक ज्ञानदेव कुमार को किया सम्मानित || GS NEWS

खेल कूदखेल खिलाड़ीनवगछियाBarun Kumar Babul0

शिष्यों ने किया खेल प्रशिक्षक (गुरु) ज्ञानदेव का सम्मान नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा मंगलवार को बिहपुर डाकबंगला मैदान पर शिक्षक दिवस के मौके पर खेल प्रशिक्षक( गुरु) ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया गया। सम्मान करने बाले में अंतराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा के अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार,अमन कुमार,अविनास कुमार,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,आशीष कुमार, गुलशन कुमार,पुष्कर कुमार,अमित कुमार,मो0 सेफ अली,अभिषेक कुमार,अजीत कुमार,राजीव कुमार,आदित्य राज,मन्नू कुमार कुमार,रवि राहुल कुमार,बलराम कुमार,साक्षी कुमारी,अभिलाषा कुमारी,प्रज्ञा भारती,मौसम कुमारी आदि ने किया मौके पर सभी खिलाड़ियों ने कहा कि ज्ञानदेव कुमार सर् विगत तेरह वर्षों में बॉल बैडमिंटन खेल को काफी ऊपर तक पहुँचया है। इसका फल है कि इस खेल को राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय […]

Noimg

बिहपुर विधायक ने जहांगीरपुर वैसी में विद्यालय निर्माण के लिए योजना विभाग को लिखा पत्र || GS NEWS

नवगछियाBarun Kumar Babul0

बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र ने जहांगीरपुर वैसी में विद्यालय निर्माण के लिए योजना विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने भागलपुर के डीएम व शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. विधायक जहांगीरपुर बैसी के राय टोला पहुंच जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की. उन्होंने कहा कि सुबह जब मैं खबर पढ़ रहा था, तो पृष्ठ पर देखा कि गोपालपुर विस क्षेत्र अंतर्गत जहांगीर बैसी पंचायत के बहेलिया टोला में चार किसान भाइयों ने सरकारी विद्यालय निर्माण के लिए अपनी जमीन महामहिम राज्यपाल को दे चुके हैं, फिर भी विद्यालय निर्माण के लिए न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और न विभाग के अधिकारी कोई सुध ले रहे हैं. इन लोगों को शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है सिर्फ जात की राजनीति करनी […]

Noimg

बिहपुर में कब्रिस्तान घेराबंदी को ले सांसद को सौंपा आवेदन ,दिव्यांग शिविर में आये 217 आवेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सांसद को अंगवस्त्रम भेंट कर किया सम्मानित बिहपुर – बुधवार को प्रखंड के ट्राईसम भवन में दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर शिविर लगाया लगाया गया था.जिसमें बड़ी संख्या में इलाके के दिव्यांग जुटे।वहीं बीडीओ सतीश कुमार ने बताया शिविर में 217 आवेदन प्राप्त हुये.शिविर में आरओ आमिर हुसैन भी मौजूद थे.वहीं दिव्यांग शिविर में सांसद अजय मंडल भी पहुंचे.जहां उनका जिप मोइन राइन व उपप्रमुख एनामूल ने अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया साथ ही इस मौके पर सांसद अजय मंडल को. बिहपुर कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर एक आवेदन भी सौंपा गया.वहीं सांसद को बताया गया की करीब 20 वर्ष पहले कंटीले तार से कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई थी.जो अब बिल्कुल जर्जर हो चुका है.इस करण पशु कब्रिस्तान में […]