Tag Archives: bihpur

बिहपुर उपप्रमुख ने फर्जी पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराया रिपोर्ट || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। प्रखंड के उपप्रमुख मोहम्मद एनामूल ने पत्रकारिता के आड़ में सोशल मीडिया तथा खबरों की तह तक समाचार पत्र में झूठा समाचार प्रकाशित कर छवि व सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने को लेकर फर्जी पत्रकार पर केस दर्ज कराया है। जिसमें उसने बिहपुर निवासी फर्जी पत्रकार मोहम्मद सबरार को नामजद किया है। उपप्रमुख ने अपने आरोप में बताया की फर्जी पत्रकार मोहम्मद सबरार अलम फर्जी पत्रकारिता के आड़ में मेरे खिलाफ सोशल मीडिया तथा खबरों की तह तक (निडर व निष्पक्ष ) समाचार पत्र में झूठा खबर प्रकाशित कर मेरी छवि ,सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। जिससे मैं काफी परेशान व आहत हूं। जब मैंने 12 नवंबर को सबरार आलम को कहा झूठा खबर क्यों छाप […]

बिहपुर के खादी भंडार में नवगछिया अनुमंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को सामाजिक न्याय के मुद्दे के साथ स्थानीय स्तर के मुद्दे पर चर्चा हुई.बैठक में तय हुआ कि जातिवार जनगणना कराने,नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने,ओबीसी आरक्षण को आबादी के अनुपात में करने,संविधान विरोधी सवर्ण आरक्षण को रद्द करने,महंगाई रोकने,राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को वापस लेने,शिक्षा व स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने और सभी सरकारी रिक्तियों को भरने के साथ हर हाथ को काम की गारंटी देने,जनवितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने के साथ सभी जरूरी खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने सहित अन्य सवालों पर सम्मेलन की तैयारी में व्यापक बहुजन आबादी के साथ संवाद कायम करना है. बैठक में तय हुआ […]

94 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक का निधन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी 94 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक मु.सईद अहमद का गुरूवार को निधन हो गया।यह जानकारी देते उनके पाेते तालिमी मरकज के शिक्षा स्वंयसेवक मु. अब्दुल कादिर ने बताया उनके दादा के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जनाजे की नमाज पढ़ी जायेगी।क्षेत्र के जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व बिहपुर 02 के जिप सदस्य ने मु.सईद के निधन पर शोक जताते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजली दिया।इधर उनके निधन की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। DESK 04

सबकी मनोकामना पूरी करती हैं बिहपुर की मां वाम काली ,22 फीट ऊंची बनती हैं मां की प्रतिमा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

24 अक्टूबर को होगी प्रतिमा स्थापित व 25 अक्टूबर को होगा विसर्जन 250 वर्ष पुराना है मंदिर का इतिहास मां वामकाली का वैदिक विधि से होता है पूजन बिहपुर – बिहपुर में स्थित मां वामकाली का यह दरवार सिद्ध शक्तिपीठ व शक्तिस्थल के नाम से विख्यात हैं .श्री श्री 108 मां वामकाली महारानी मंदिर का इतिहास करीब 250 वर्ष पुराना है ।मां वामकाली पुजा महासमिति के अध्यक्षा सह मुखिया अरुणा देवी, बिहपुर ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास एवं पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा व मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा बताते हैं कि मां के दरवार में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना देर सबेर जरूर पूरी होती हैं . मां के दरवार के प्रति जनआस्था साल […]

बिहपुर में मां वाम काली पूजा महासमिति की बैठक आज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित सिद्ध शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध श्री श्री 108 मां वामकाली पूजा महासमिति की आम बैठक 7 अक्टूबर की संध्या 6:30 से मंदिर परिसर में होगी.यह जानकारी देते हुए पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने देते हुए बताया की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सह मुखिया अरुणा देवी करेंगी।वहीं 7 अक्टूबर की बैठक में आम लोगों से अपील किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपलोग भी बैठक में भाग लेकर मेले के सुचारू संचालन को ले अपनी बात रखें. DESK 04

बिहपुर इंस्पेक्टर ने किया मासिक अपराध समीक्षा, दिये निर्देश  ||GS NEWS                                     

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार  को बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार ने मासिक अपराध समीक्षा किया.इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह एवं नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौजूद थे.मासिक समीक्षा के दौरान इंस्पेक्टर विनय कुमार ने लंबित कांडों की समीक्षा, वारंट एवं कुर्की तामीला, वेल वेरिफिकेशन, गंभीर कांडों  में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी समेत सभी थानेदारों को शराब के फरारियों की विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी, शराब संबंधित सूचना संकलन कर  शराब के धंधेबाजों के धर पकड़ को  सघन छापेमारी, थानाक्षेत्र में लगातार गश्ती, के निर्देश दिये.वही इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी. DESK 04

बिहपुर सीएचसी में तोड़फोड़ मामले के दोषियों की पहचान कर की जाएगी कार्रवाई बोले सिविल सर्जन उमेश शर्मा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को सिविल सर्जन उमेश शर्मा बिहपुर सीएचसी पहुंच कर सोमवार को अस्पताल में जच्चा -बच्चा के शव को रख मारपीट व तोड़फोड़ मामले की बारीकी से पड़ताल किया।उन्होंने घटना से जुड़ी सभी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार एवं सोमवार को अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों व कर्मियों से भी लिया और सीसीटीवी की भी बारीकी से पड़ताल किया.उसके बाद सिविल सर्जन श्री शर्मा ने कहा की अस्पताल में मारपीट व तोड़फोड़ की घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मामले को लेकर बिहपुर थाने केस दर्ज कराया जाएगा. बिहपुर सीएचसी में ब्लड बैंक नही होने की बात पर बताया  की  सुल्तानगंज ,नाथनगर व सदर अस्पताल आदि में ब्लड बैंक की मंजूरी मिल […]

बिहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री का मना जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को  बिहपुर के  एतिहासिक स्वराज आश्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की  अध्यक्षता बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला  ने किया. मौके पर पंचायती राज के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने  कहा कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. राजनीति के अजातशत्रु, प्रखर कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय राजीव गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है.मौके पर पंचायती राज के प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम , अरसद अली, फिरोज आलम, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.  DESK 04