Tag Archives: bihpur

बिहपुर के स्वराज आश्रम में 8 बजे फहरेगा तिरंगा ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – देश के 75 वें स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है .बिहपुर स्वराज्य आश्रम में सुबह 8 बजे , खादी भंडार में 8:10 बजे , प्रखंड मुख्यालय में 8:30 बजे , बाल विकास परियोजना कर्यालय में 8:50 बजे , बीआरसी 9:00 बजे , भाजपा कार्यालय में 9:15 बजे ,  राजद कार्यलय में  9:20 बजे  ,बिहपुर सीएचसी में  9:30 बजे , बिहपुर डाकबंगला में 9: 30 बजे , जदयू कर्यालय में 9:45 बजे ,झंडापुर  ओपी मे 9:30 बजे, बिहपुर थाना में 10:00 बजे  समेत अन्य स्थानों व संस्थानों में भी झन्डोत्तोलन किया जायेगा. DESK 04

बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे, कहा- नीतीश कुमार कब कहां पलट जाएंगे कहना मुश्किल, जबकी पहचान बीजेपी ने दिलाई ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभष मोदी भागलपुर, भाजपा से जदयू के अलग होने के बाद बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र प्ले नवगछिया केक धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहां की भाजपा से जदयू अलग होकर जदयू कहीं की नहीं रहेगी । जदयू का छय होना अब निश्चित हो गया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अब पतन होना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार कब और किस समय पलटवार करेंगे यह कहना मुश्किल है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने मुश्किल के समय में उन्हें पूर्णरूपेण साथ दिया और उनकी पहचान सुनिश्चित की ,वही विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ पीठ पर छुरा भोंकने का काम किए हैं,यह कतई सही नहीं है। यह राजनीतिक खेमे में […]

बिहपुर में शांतिपूर्ण मुहर्रम सम्पन्न, देर रात पहलाम के लिये ताजिया के साथ कर्बला मैदान पहुंचे अखाड़े ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  प्रखंड में मुहरर्म का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया.मंगलवार को पूरे पारम्परिक श्रद्धा व आस्था के साथ  एवं साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहरर्म का जुलूस निकाला गया.इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने पारम्परिक अस्त्रों से खेल का भी प्रदर्शन भी किया.वही मुहरर्म वायसी कमिटी व प्रशासन द्वारा मुहरर्म के शांतिपूर्ण पहलाम के लिये  मंगलवार की देर रात सक्रिय भागेदारी रही. वहीं मातमी धुनों के साथ तजीया व जुलूस बिहपुर कर्वला मैदान की और पहलाम के लिये  देर रात तक पहुचते  रहे.इस दौरान वायसी मुहरर्म कमिटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीन हजरत अली कोनेन खां फरीदी, सदर मोहम्मद इरफान आलम,जिप सदस्य मोइन राइन ,उपप्रमुख  एनामुल  समेत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अरशद अली , मोहम्मद फूलो आदि समेत सभी अखाड़ों […]

भाजपा संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के पहाङपुर हाईस्कूल मैदान में गुरूवार को भाजपा संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित हुआ.जिसमें मुख्य अतिथि  राजस्थान के अति पिछङा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बरनबाल, भूषण व सचेतक बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र को माला पहना कर स्वागत किया. सम्मेलन की अध्यक्षता अति पिछङा भाजपा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने किया. विधायक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो दिवसीय विहपुर विधान सभा में अभियान चलाया है.जो सातों मोर्चा का एक साथ होने जा रहा है.उसी को लेकर पूरे प्रदेश में सभी मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम हो रहा है. पेट्रोल पंप पास एन एच 31 सङक किनारे विजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ.मौके पर कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र […]

बिहपुर मे दो दिवसीय उर्स ए पाक की तैयारी शुरू  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 26 जुलाई से शुरू होगा.इस को लेकर खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 26 जुलाई को सुबह में कुरान खानी , शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा. फिर इसके बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा. इस बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसे के खानकाही कववाली भी होगा.इस के बाद मजार […]

बिहपुर मे दो दिवसीय उर्स ए पाक की तैयारी शुरू ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 26 जुलाई से शुरू होगा.इस को लेकर खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 26 जुलाई को सुबह में कुरान खानी , शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा! फिर इसके बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा.इस बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसे के खानकाही कववाली भी होगा.इस के बाद मजार शरीफ […]

झंडापुर में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना की दी जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को झंडापुर पश्चिम पंचायत में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में   खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गई.धान के पुआल को खेतों में नही जलाने ,खेतों में अत्यधिक उर्वरक का उपयोग नही करने एंव  जैविक तरीके से  खेती करने के फायदों को बताया गया। वही बताया गया की  किसान प्रखंड से  अनुदानित दर पर बीज उठाव करें और लाभ उठाएं. इस मौके पर किसान सलाहकार शशि शर्मा एवं लेखपाल धीरज कुमार मौजूद थे। इस नुक्क्स नाटक को देखने किसानों की भाडी भीड़ जुटी थी. DESK 04

बिहपुर में टोटो चालक के सीने में गोली मारकर उतारा मौत के घाट ||GS NEWS

दीपावली 2021नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

बिहपुर के नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 सड़क के पास स्टेट बोरिंग के समीप बुधवार को दिन के दस बजे लोगों एक शव को देखा।शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई.लोगों ने सूचना पुलिस को दिया.वही सूचना पर  बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,दरोगा रमेश कुमार ,जमादार सतेंद्र सिंह ,पीएसआई बिट्टूकुमार कमल ,उमाशंकर  दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.वही मृतक की पहचान हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी शिवनंदन साह 60 वर्ष के रूप में हुआ.बदमाशों ने शिवनंदन के सीने में गोली मार दिया था.जिस कारण वही उसकी मौत हो गई। मृतक केशरीर पर और भी जख्म दिख रहे थे.घटनास्थल पर पुलिस को देशी कट्टा दो भाग में टूटा हुआ मिला.शिवनन्दन सह टोटो चला […]

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये 58.74 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- मंगलवार को बिहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 13 पदों पर मतदान संपन्न हो गया.मतदान के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर में छह बूथ बनाए गये थे. जिस पर सुबह से मतदाताओं की कतार लग गई थी.दिनभर हो बारिश के बीच मतदान के लिये लोगों में खासा उत्साह देखा गया.वही बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर से निकल कर अपने मत का प्रयोग किया. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 1अध्यक्ष ,1 कोषाध्यक्ष सह मंत्री और 11कार्यकारिणी सदस्य के लिये कुल 2252 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.ज्ञात हो की कुल मतदाताओं की संख्या 3834 हैं।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया 58.74 प्रतिशत मतदान हुआ […]