Tag Archives: bihpur

Noimg

सबकी मनोकामना पूरी करती हैं बिहपुर की मां वाम काली ,22 फीट ऊंची बनती हैं मां की प्रतिमा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

24 अक्टूबर को होगी प्रतिमा स्थापित व 25 अक्टूबर को होगा विसर्जन 250 वर्ष पुराना है मंदिर का इतिहास मां वामकाली का वैदिक विधि से होता है पूजन बिहपुर – बिहपुर में स्थित मां वामकाली का यह दरवार सिद्ध शक्तिपीठ व शक्तिस्थल के नाम से विख्यात हैं .श्री श्री 108 मां वामकाली महारानी मंदिर का इतिहास करीब 250 वर्ष पुराना है ।मां वामकाली पुजा महासमिति के अध्यक्षा सह मुखिया अरुणा देवी, बिहपुर ठाकुरवाडी के महंथ नवल किशोर दास एवं पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा व मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा बताते हैं कि मां के दरवार में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना देर सबेर जरूर पूरी होती हैं . मां के दरवार के प्रति जनआस्था साल […]

बिहपुर में मां वाम काली पूजा महासमिति की बैठक आज || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित सिद्ध शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध श्री श्री 108 मां वामकाली पूजा महासमिति की आम बैठक 7 अक्टूबर की संध्या 6:30 से मंदिर परिसर में होगी.यह जानकारी देते हुए पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने देते हुए बताया की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सह मुखिया अरुणा देवी करेंगी।वहीं 7 अक्टूबर की बैठक में आम लोगों से अपील किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपलोग भी बैठक में भाग लेकर मेले के सुचारू संचालन को ले अपनी बात रखें. DESK 04

बिहपुर इंस्पेक्टर ने किया मासिक अपराध समीक्षा, दिये निर्देश  ||GS NEWS                                     

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार  को बिहपुर इंस्पेक्टर विनय कुमार ने मासिक अपराध समीक्षा किया.इस दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह एवं नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार मौजूद थे.मासिक समीक्षा के दौरान इंस्पेक्टर विनय कुमार ने लंबित कांडों की समीक्षा, वारंट एवं कुर्की तामीला, वेल वेरिफिकेशन, गंभीर कांडों  में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी समेत सभी थानेदारों को शराब के फरारियों की विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तारी, शराब संबंधित सूचना संकलन कर  शराब के धंधेबाजों के धर पकड़ को  सघन छापेमारी, थानाक्षेत्र में लगातार गश्ती, के निर्देश दिये.वही इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी. DESK 04

बिहपुर सीएचसी में तोड़फोड़ मामले के दोषियों की पहचान कर की जाएगी कार्रवाई बोले सिविल सर्जन उमेश शर्मा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बुधवार को सिविल सर्जन उमेश शर्मा बिहपुर सीएचसी पहुंच कर सोमवार को अस्पताल में जच्चा -बच्चा के शव को रख मारपीट व तोड़फोड़ मामले की बारीकी से पड़ताल किया।उन्होंने घटना से जुड़ी सभी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार एवं सोमवार को अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों व कर्मियों से भी लिया और सीसीटीवी की भी बारीकी से पड़ताल किया.उसके बाद सिविल सर्जन श्री शर्मा ने कहा की अस्पताल में मारपीट व तोड़फोड़ की घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मामले को लेकर बिहपुर थाने केस दर्ज कराया जाएगा. बिहपुर सीएचसी में ब्लड बैंक नही होने की बात पर बताया  की  सुल्तानगंज ,नाथनगर व सदर अस्पताल आदि में ब्लड बैंक की मंजूरी मिल […]

बिहपुर में पूर्व प्रधानमंत्री का मना जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को  बिहपुर के  एतिहासिक स्वराज आश्रम में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की  अध्यक्षता बिहपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला  ने किया. मौके पर पंचायती राज के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह ने  कहा कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. राजनीति के अजातशत्रु, प्रखर कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय राजीव गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन. लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है.मौके पर पंचायती राज के प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद आलम , अरसद अली, फिरोज आलम, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.  DESK 04

बिहपुर के स्वराज आश्रम में 8 बजे फहरेगा तिरंगा ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – देश के 75 वें स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है .बिहपुर स्वराज्य आश्रम में सुबह 8 बजे , खादी भंडार में 8:10 बजे , प्रखंड मुख्यालय में 8:30 बजे , बाल विकास परियोजना कर्यालय में 8:50 बजे , बीआरसी 9:00 बजे , भाजपा कार्यालय में 9:15 बजे ,  राजद कार्यलय में  9:20 बजे  ,बिहपुर सीएचसी में  9:30 बजे , बिहपुर डाकबंगला में 9: 30 बजे , जदयू कर्यालय में 9:45 बजे ,झंडापुर  ओपी मे 9:30 बजे, बिहपुर थाना में 10:00 बजे  समेत अन्य स्थानों व संस्थानों में भी झन्डोत्तोलन किया जायेगा. DESK 04

बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे, कहा- नीतीश कुमार कब कहां पलट जाएंगे कहना मुश्किल, जबकी पहचान बीजेपी ने दिलाई ||GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभष मोदी भागलपुर, भाजपा से जदयू के अलग होने के बाद बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र प्ले नवगछिया केक धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहां की भाजपा से जदयू अलग होकर जदयू कहीं की नहीं रहेगी । जदयू का छय होना अब निश्चित हो गया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अब पतन होना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार कब और किस समय पलटवार करेंगे यह कहना मुश्किल है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने मुश्किल के समय में उन्हें पूर्णरूपेण साथ दिया और उनकी पहचान सुनिश्चित की ,वही विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ पीठ पर छुरा भोंकने का काम किए हैं,यह कतई सही नहीं है। यह राजनीतिक खेमे में […]

बिहपुर में शांतिपूर्ण मुहर्रम सम्पन्न, देर रात पहलाम के लिये ताजिया के साथ कर्बला मैदान पहुंचे अखाड़े ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर –  प्रखंड में मुहरर्म का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया.मंगलवार को पूरे पारम्परिक श्रद्धा व आस्था के साथ  एवं साम्प्रदायिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहरर्म का जुलूस निकाला गया.इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने पारम्परिक अस्त्रों से खेल का भी प्रदर्शन भी किया.वही मुहरर्म वायसी कमिटी व प्रशासन द्वारा मुहरर्म के शांतिपूर्ण पहलाम के लिये  मंगलवार की देर रात सक्रिय भागेदारी रही. वहीं मातमी धुनों के साथ तजीया व जुलूस बिहपुर कर्वला मैदान की और पहलाम के लिये  देर रात तक पहुचते  रहे.इस दौरान वायसी मुहरर्म कमिटी के सरपरस्त बिहपुर खानकाह गद्दीनशीन हजरत अली कोनेन खां फरीदी, सदर मोहम्मद इरफान आलम,जिप सदस्य मोइन राइन ,उपप्रमुख  एनामुल  समेत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, अरशद अली , मोहम्मद फूलो आदि समेत सभी अखाड़ों […]