Tag Archives: bihpur

नारायणपुर : जदयू के पिंटु अब भाजपा में शामिल ||GS NEWS

नारायणपुरबिहपुरबिहारराजनीतिBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के कुशवाहा पुस्तकालय बलाहा में शुक्रवार को बिहपुर के भाजपा विधायक ई.कुमार कुमार शैलेंद्र ने बैठक कर ग्यारह पंचायत से योजनाओं को लिया गया सभी पंचायत के नेताओं ने एक-एक योजना लिया गया.जिसे पूरा करने का आश्वासन विधायक ने दिया.इसी दौरान दिवंगत भाजपा नेता गया यादव के पुत्र युवा जदयू के नवगछिया जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने भाजपा के सक्रिय सदस्यता विधायक के सामने ग्रहण किया. बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव,दिनेश यादव,शशिभूषण यादव,मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह,विजय सिंह, महेंद्र सिंह,मिथिलेश शर्मा,राजेश शर्मा, पिंटू गुप्ता,सकलदेव सिंह समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे.मौके पर जदयू से भाजपा में शामिल होने के बाद इंन्द्रशेखर कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि मेरे दिवंगत पिता गया प्रसाद यादव ने जनसंघकालीन समय […]

बिहपुर : दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से निकाली गयी भव्य पैदल शोभायात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

हर वर्ष की तरह सोमवार को राम नवमी के अवसर पर प्रखंड के दशरथ व्यामशाला मधुरापुर से भव्य पैदल शोभायात्रा,झांकी निकाला गया। शोभायात्रा व्यामशाला से निकलकर बलाहा हनुमान मंदिर तक गई। हनुमान मंदिर से वापस मधुरापुर बाजार बापू चौक पहुंची। जहां व्यायामशाला के युवा और ग्रामीणों ने लाठी, भाला, फरसा का करतब दिखाते हुए व्यामशाला के युवकों ने भारोत्तोलन शरीर स्वस्थ में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नारायणपुर उप प्रमुख अशोक कुमार यादव, भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह, व्यामशाला की गुरुजी विश्वनाथ पोद्दार, अध्यक्ष विजय कुमार पोद्दार, पंकज गुप्ता,सदय कुमार मुन्ना, रविकांत शास्त्री, विपिन पंडित, राजीव गुप्ता, मदन गुप्ता, लक्ष्मण पोद्दार, बिट्टू कुमार सहित व्यामशाला के सभी सदस्य और ग्रामीणों का योगदान […]

बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित, जानिए किसे मिला कौन सा छाप ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय द्वारा पंचायत चुनाव 2021 के बिहपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 01 एवं 02 के जिला परिषद पद पर नामांकित प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है . इस संबंध में नवगछिया एसडीओ द्वारा जारी सूचना में सभी उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह हेतु सूचना जारी कर दिया गया है आइए जाने किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह बिहपुर पूरब संख्या 01 से रजनी कुमारी को लेटर बॉक्स, रेनू चौधरी को ताला और चाबी, अन्नपूर्णा सिंह को चक्की व मीना देवी को लेडी पर्स छाप मिला है । वही बिहपुर पूर्व संख्या 02 से अनिता कुमारी को चक्की, अरुण कुमार सिंह को लेडी पर्स,अशोक दास को लेटर बॉक्स, आशीष कुमार को ताला और चाबी, उत्तम कुमार को […]

Noimg

बिहपुर झंडोत्तोलन के कार्यक्रम ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

बिहपुर – देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।बिहपुर स्वराज्य आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला सुबह 8 बजे , खादी भंडार में 8:10 बजे , प्रखंड मुख्यालय में। प्रमुख रीमा देवी 8:30 बजे , बाल विकास परियोजना कर्यालय में 8:50 बजे , बीआरसी 9:00 बजे , भाजपा कार्यालय में विधायक ई शैलेंद्र 9:15 बजे , राजद कार्यलय में 9:20 बजे ,बिहपुर पीएचसी में प्रभारी मुरारी पोद्दार 9:30 बजे , बिहपुर डाकबंगला में 9: 30 बजे , जदयू कर्यालय में 9:45 बजे ,झंडापुर ओपी मे 9:30 बजे, बिहपुर थाना में 10:00 बजे समेत अन्य स्थानों व संस्थानों में भी झन्डोत्तोलन […]

बिहपुर : ट्रेन से गिर कर युवक की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर- शनिवार को कटिहार – बरौनी रेलखंड पर सुबह तीन बजे के करीब बिहपुर रेलवे स्टेशन एवं झंडापुर पूर्वी केबिन के बीच डाउन रेल ट्रैक पर आइसक्रीम फैक्ट्री के समीप ट्रेन से गिरने के दौरान एक अज्ञात 17 वर्षीय युवक का सिर फट गया और मौके पर मौत हो गई । वही घटना की सूचना पर रेल थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद राय मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया भेज दिया गया । श्री राय ने बताया की मृतक युवक का पहचान के लिये शव को 72 घंटे रखा जाएगा . हांलाकि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा हैं । Barun Kumar Babul

बिहपुर : सोहड़ी बहियार से किया भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद , तस्कर फरार ||GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

बिहपुर- गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर प्रशासन के द्वारा शुक्रवार की रात प्रखंड के सहोडी गांव के बहियार से छापेमारी कर भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की गई जबकी एकबार फिर शराब तस्कर भागने में सफल रहे । पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सहोडी गांव के बहियार में तस्करों ने भारी मात्रा में शराब का छिपा कर रखा है जिसपर पुलिस तुरंत हरकत में आई और ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं दारोगा मनोज चौधरी के द्वारा सहोडी बहियार में छापेमारी की गई तो भाड़ी मात्रा में छुपा कर रखी गई शराब बरामद हुई । ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की शराब सहोडी बहियार के एक केला बगान में एक खड़े में छुपा कर रखी गई थी । […]

नवगछिया : कब्बड्डी खिलाड़ी ने लगाया बिहपुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप //GS NEWS

खेल खिलाड़ीनवगछियाबिहपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर के झंडापुर निवासी कब्बड्डी खिलाड़ी मनीष कुमार ने झंडापुर पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मनीष कुमार का कहना है कि वह झंडापुर बाजार में दुकान का संचालन करता है. लॉक डाउन को लेकर पुलिस दुकानों को बंद करने की हिदायत दे रही थी. वह अपना दुकान बंद कर चुका था लेकिन उसे एक ग्राहक से रकम लेना था. जब पुलिस लौट कर आयी तो उसके साथ मारपीट करने लगी. मनीष ने कहा कि उसने कई बार मारपीट न करने की आरजू मिन्नत की लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुना और उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. मनीष का कहना है कि उसके गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आयी है. इधर झंडापुर पुलिस से मामले में पक्ष […]