Tag Archives: Bihula bishahari puja ko

Noimg

बिहुला विषहरी पूजा के दौरान दूसरे दिन मंजूषा व कलश का किया गया विसर्जन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा का दूसरा दिन है जिसमें पूजा के बाद आज कलश विसर्जन और मंजूषा विसर्जन किया गया जिसके चलते दिनभर शहर में भीड़ लगी रही वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे, कलश और मंजूषा विसर्जन के दौरान सड़कों पर भक्तों की. भीड़ देखी गई महिलाओं के सिर पर पूजा की कलश और पुरुष मंजूषा को कतारबद्ध तरीके से विधि विधान के साथ विसर्जन करने गंगा नदी की ओर जाते दिखे साथ ही भगत व भक्तों की भीड सड़कों पर उमड़ी रही वही कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इस त्यौहार को शांति व सौहार्द्र से मनाने की बात कही वहीं लोगों ने कहा कि यह त्यौहार अपने […]

बिहुला विषहरी पूजा को लेकर बनने लगे कई जगह मंजूषा, हर बिहुला विषहरी मंदिरों में की जाती है नेम निष्ठा से मंजूषा की पूजा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर /निवास मोदी भागलपुर।अंग प्रदेश की लोक गाथा बिहुला विषहरी अपने आप में एक अलग स्थान रखता है ,अंग जनपदीय धरोहर की लोक गाथा से जुड़ी लोक कला मंजूषा कई बिंदुओं पर भागलपुर की पहचान दिखाता है । अंग प्रदेश के लोक गाथा पर आधारित बाला बिहुला विषहरी पूजा पहले वर्ग विशेष का हुआ करता था धीरे-धीरे पारंपरिक तरीके से होने वाली पूजा और लोक गाथा का. महत्व बढ़ने लगा और लोगों की श्रद्धा भक्ति भी कुछ क्षेत्रों में होने वाली पूजा अलग-अलग तरीके से शहर में अधिकतर मोहल्ला में प्रतिमा स्थापित करके पूजा होने लगी । इस पूजा अर्चना में मंजूषा बनाकर बिहुला और बाला को नदी में प्रवाह किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस कहानी में […]