Tag Archives: Bijli chori

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में नवगछिया टाउन जेई ने बताया कि 10 दिसंबर को बिजली चोरी कर उपयोग के आरोप में स्टेशन रोड के नीतीश सरकार पर 8592 रुपये व शिवम कुमार गोशाला पर 16561 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं 12 दिसंबर को स्टेशन रोड निवासी उमेश प्रसाद यादव पर 15493 रुपये व सीमरा के नित्यानंद हरिजन पर 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. बताया कि बिजली विभाग के मुख्यालय के अनुसार लगातार छापेमारी की जायेगी. स्मार्ट मीटर लगाकर रिचार्ज नहीं करने वालों की भी जांच की जा रही है. DESK 04 B

बिजली चोरी प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के मुस्लिम टोला नवटोलिया में शुक्रवार को बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व में मानव बल के साथ बिजली कर्मी ने छापेमारी अभियान चलाया गया.छापेमारी के दौरान टोका फसाकर बिजली चोरी के आरोप में नवटोलिया निवासी मो.सौकत अली की पत्नी लाडली खातून एवं मो.साहिल अली के पुत्र असगर अली. द्वारा बिजली के पोल से टोका फसाकर चोरी छिपे बिजली जलाने को लेकर बिजली सबग्रीड नारायणपुर के जेई विकास कुमार ने भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करते हुए लाडली खातून को 12 हजार 99 रूपए का जुर्माना एवं असगर अली के विरुद्ध चार हजार आठ सौ बेरासी रूपए का जुर्माना लगाया है।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया […]