January 20, 2024
बिजली चोरी की प्राथमिकी,लगाया जुर्माना ||GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bनारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के सबग्रीड नारायणपुर अंतर्गत शाहपुर गॉव में बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बिजली कर्मी ने सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।जॉच के दौरान शाहपुर निवासी कैलाश मंडल के पुत्र पप्पु मंडल एवं विश्वनाथ मंडल के घर पोल से टोका फसाकर बिजली चोरी को लेकर जेई रविराज कुमार ने भवानीपुर ओपी में शाहपुर निवासी पप्पु मंडल पिता कैलाश मंडल के विरुद्ध 10 हजार 3 सौ 35 रूपए एवं विमला देवी पति विश्वनाथ मंडल के विरुद्ध 5 हजार 4 सौ 78 रूपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने देते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK […]