Tag Archives: Bijli ke

बिजली के चिंगारी से घर में लगी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर :-प्रखंड के बलाहा गाँव में शनिवार के रात्रि बिजली के चिंगारी से चन्द्रप्रकाश यादव के गाय के बठान में आग लगने से घर, भूसा सहित तीन गाय जलकर घायल हो गया.जिसमें कि एक गाय का घटना स्थल पर ही मौत हो गया व उधर दोनों गाय का स्थिति नाजुक बना हुआ है. ग्रामीण निलेश कुमार यादव ने बताया कि इसी पशु के बल पर चन्द्रप्रकाश यादव अपने पूरे परिवार का भारण पोषण करता था अगर उसे कुछ सरकारी प्रावधान के तहत कुछ भी नहीं मिला तो पूरा परिवार टूट जायेगा.सीओ सह अपदा पदाधिकारी अजय सरकार ने बताया कि मामले की राजस्व कर्मचारी ने जांच कर उचित मुआवजा दिया जाएगा. DESK 04

बिजली के समस्या से ग्रामीण में आक्रोश ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के सबग्रीड नारायणपुर में सोमवार के रात्रि बारह बजे से सुबह के ग्यारह बजे व मंगलवार के दिन भी बिजली का आना जाना लगा रहा जिससे ग्रामीण में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.राजद नेता कुमार सोनू ने बताया कि लगातार बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और जेई विकास कुमार के नम्बर पर लगातार फोन करने पर भी रिसीव नहीं करने पर लोगों को सही जानकारी मिलना दुर्भाग्यपूर्ण बात है.इधर ग्रामीण गब्बर यादव,मंटू यादव ,संतोष यादव सहित अन्य लोग ने बताया कि अगर स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो सबग्रीड का घेराव किया जायेगा. DESK 04

बिजली के चाक से कुंभकारों के जीवन में आएगी खुशहाली 20 परिवारों को मिला विद्युत चाक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- शनिवार को प्रखंड के ट्राईसम भवन में ग्राम विकास योजना अंतर्गत कुंभकार सशक्तिकरण योजना के तहत 20 परिवारों के बीच विद्युत चाक का वितरण किया गया.विद्युत चाक पाने वाले में मणिकांत पंडित ,मंजू देवी ,मीणा देवी ,सुमित्रा देवी ,नीतू देवी जयकांत पंडित,संजय पंडित ,सुखदेव पंडित ,अनिल कुमार ,सुनीता देवी ,गौतम कुमार ,जिछा देवी ,मिथुन कुमार ,कृष्णदेव पंडित ,माधव पंडित ,मुकेश पंडित ,रवींद्र ,अनीता और विकास पंडित शामिल थे. इस मौके पर सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह ,कार्यकारी समन्वयक शंकर साह,प्रखंड प्रधान सहायक राजेश कुमार ,उपप्रमुख एनामुल एवं मुखिया प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास ने कहा कुंभकार अब भी पूर्व से चले आ रहे पत्थरों के चाक को चलाकरअपनी रोजी रोटी कमा रहें थे .पुराने चाक के चलते बढ़ती महंगाई के […]