Tag Archives: bijli vibhag

Noimg

बिजली विभाग द्वारा नारायणपुर में स्मार्ट मीटर का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर बाजार में सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ मिथिलेश कुमार मिंन्टु के तत्वावधान में प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार झा,कनीय अभियंता विकास कुमार के साथ अन्य बिजली कर्मी एवं मानव बल की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाकर शुभारंभ किया गया।मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ ने उपभोक्ता को बताया की स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार बिजली उपयोग कर पाएंगें। और नहीं रिचार्ज रहने पर अपने आप बिजली कनेक्सन कट जाएगी।इसलिए अब उपभोक्ता के साथ अपने अपने परिवार के सदस्य को सजग होना पड़ेगा और बिजली की खपत सोच समझ कर अब करेंगें। DESK 04 B

बिजली विभाग बकाया राशि वसूलने के लिए बनाया टास्क फोर्स ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने नवगछिया एवं बिहपुर अंतर्गत बकाया उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। कार्यपालक अभियंता इंदु भूषण कश्यप ने बताया कि समीक्षा के उपरांत ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के उपभोक्ताओं को समय रहते अगर बकाया भुगतान कर दिया गया तो कार्रवाई से बच जाएंगे।अगर छापेमारी अभियान के तहत पकड़ा गया तो वैसे उपभोक्ता के उपर कार्रवाई की जायेगी। कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में बकाया राशि रखने वाले उपभोक्ता लगभग 956 से अधिक है। जहां पर लगभग 3लाख 22 हजार बकाया है। इसी तरह से नवगछिया सहायक अभियंता के क्षेत्र में कुल बकाया उपभोक्ता 4388 है। इनके यहां लगभग 62करोड 62 बकाया […]

नवगछिया के सोहड़ा में बिजली की तार पोल से लटका, नहीं हो पाया मजबूत // GS NEWS

कोसीनवगछियासमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया :- रंगरा प्रखंड के मदरौनी चौक के समीप साईंनगर सहौरा में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था समाने आयी है साईंनगर सहौरा में इन दिनों हाई टेशन तार टूटकर लटक रहा है जिसको लेकर आस पास के ग्रामीण के बीच भय का माहौल है. हर कोई इसे नजर अंदाज करके आगे की और बढ जाता है बिजली विभाग के कर्मी द्वारा भी किसी प्रकार का मजबूत व्यवस्था नहीं हो पाया यदि यह तार अगर कभी गीर गया तो क्या हश्र होगा. तार के कभी कभार टूटने से जान माल की हानि होती है ग़नीमत है कि अभी तक किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है. Barun Kumar Babul