Tag Archives: bike aur cycle mein jordar Takkar

बाइक और साईकिल में जोरदार टक्कर,दो घायल || GS NEWS

सड़क दुर्घटनाDESK 1010

भागलपुर। पीरपैंती एनएच 133 पर मंगलवार को बाइक और साईकिल मे जोरदार टक्कर लगने से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सोनू यादव, मुखिया प्रतिनिधि कंचु राम, इंद्रजीत मिश्रा सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायल को रेफरल अस्पताल पीरपैंती पहुँचाया गया। वही बाइक सवार ग्राम सुंदरपुर निवासी और साईकिल सवार रिफातपुर निवासी सहेंद्र मंडल उम्र 60 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया, उसका पैर और बांह टूट गया है। घायल दोनों का डॉ नीरज कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया। DESK 101