Tag Archives: board bil ke

बक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ काला पट्टी बांधकर मुसलमानों ने अदा की ईद-उल-फितर की नमाज||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

भागलपुर: ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा पर्व है, लेकिन इस बार भागलपुर में इसका पर्व कुछ अलग तरीके से मनाया गया। मुसलमानों ने बक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ काला पट्टी बांधकर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। नमाजियों का कहना था कि बक्फ बोर्ड बिल का सदन में पारित होना मुसलमानों के खिलाफ है और इसे किसी भी हाल में मंजूर नहीं किया जा सकता। ईद कमेटी के सचिव समस तवरेज रहमानी ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस बिल को संविधान के खिलाफ मानते हैं और इसे कभी पारित नहीं होने देंगे। यह बक्फ के रूह के खिलाफ है और हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने जैसा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बिल […]