November 30, 2021
बोली जिलापरिषद प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी उम्मीदवार को देखकर करें मतदान, प्रतिनिधि को नहीं ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021DESK 04गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी ने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन मिलने के बाद अपने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोपालपुर प्रखंड की भोली-भाली जनता ध्यान दें अपने जिला परिषद पद पर उम्मीदवार को देखकर वोट करें ना कि प्रतिनिधि को देखकर । आपको पूर्व से ही जिला परिषद सदस्य द्वारा ठगा गया है और इस बार ठगी में शामिल ना हो । सोच समझकर सही उम्मीदवार को देखकर मतदान करें । वही मौके पर उन्होंने गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करें जो आपके सुख-दुख में दिन रात आपके लिए हमेशा तैयार रहें। आपके साथ रहे । हमेशा आपका सहयोग करें खासकर ऐसा […]