Tag Archives: brajeshwar Dham me

Noimg

ब्रजलेश्वरधाम में सावन की पांचवीं सोमवारी पर शिवभक्तों का जत्था उमड़ेंगे करनें जलार्पण ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में सावन की पांचवीं सोमवारी पर शिवभक्तों का जत्था जलार्पण को उमड़ेंगे. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय व कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया पांचवीं सोमवारी की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि मलमास होने से शिवभक्तों की संख्या में कमी आयी है, लेकिन मंदिर के कपाट खुले रहेंगे और पूजा होगी. पांचवीं सोमवारी पर करीब चार हजार डाकबम ब्रजलेश्वरधाम पहुंच सकते हैं,जो महादेव को जलार्पण करेंगे. मंदिर को फूलों से सजाया गया है. DESK 04

Noimg

ब्रजलेश्वर धाम में सावन बहार के दौरान पूजन व्यवस्था उत्तम मास में भी रहेगा यथावत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बगैर किसी फेरबदल के होगी पूजा तीसरी सोमवारी आज बिहपुर:सावन माह की तीसरी सोेमवारी को बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में बाबा भोले को डाकबम जलाभिषेक करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर रवाना हुए। मालूम हो कि सावन कृष्ण पक्ष का 17 को ही समापन हो गया है।18 से 30 दिवसीय उत्तम मास/मलमास शुरू है। मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि मंदिर कमेटी के साथ झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार शांति व विधि व्यवस्था की निगरानी में खुद भी सक्रिय हैं।उत्तम मास के दौरान भी मड़वा […]

Noimg

बज्रलेश्वरनाथ धाम में कमेटी द्वारा महिला को सौंपा गया खोया पर्स ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर : प्रखंड के मड़वा गाँव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का जनसैलाब का आना जारी है । मंदिर कार्यालय में कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि इस 59 दिवसीय सावन बहार महोत्सव के दौरान एक महिला श्रद्धालू का पर्स गिर गया था। कमेटी के कार्यकर्ता को वह पर्स मेले में गिरा मिला तो उसने उसे कमेटी कार्यालय में लाकर जमा करा दिया।किसी महिला द्वारा पर्स की खोने की जानकारी कार्सालय में दी गई।जिसकी पूरी छानबीन करने के बाद कमेटी द्वारा महिला को सौंपा गया।महिला ने बताया कि उसके पर्स में मोबाईल के अलावा कई जरूरी कार्ड व कागजात भी थे।मालूम […]

Noimg

ब्रजलेश्वरधाम में कांवरियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा -एसपी एस के सरोज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ब्रजलेश्वरधाम में श्रावणी मेले को ले एसपी ने लिया जायजा ,दिये निर्देश बिहपुर – ब्रजलेश्वरधाम मड़वा में सावन बहार महोत्सव के तहत दो माह तक चलने वाले श्रावणी मेले को लेकर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज मड़वा पहुंचे.जहां उन्होंने करीब दो घंटे तक मेला क्षेत्र का जायजा लिया।इस दौरान मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचिव श्यामसुंदर राय ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी से ब्रजलेश्वरधाम में श्रावणी मेले को लेकर विस्तृत जानकारी लिया। इस मौके पर इंस्पेक्टर विनय कुमार ,अमर विश्वास ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार भी मौजूद थे.उसके बाद एसपी में सोमवारी पर लगने वाली भीड़ को देखते हुये मंदिर परिसर को खाली करने का निर्देश दिये। उसके बाद उन्हेंने कहा […]