Tag Archives: Bramotar bandh

Noimg

ब्रह्मोत्तर बांध से टूटने के बाद  प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों में पहुंचा बाढ का पानी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबाढ़बिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड के ब्रह्मोत्तर बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित कई गांवों तक पहुंच गया है. बाढ के पानी से मुख्यालय के समीप पुराना प्रखंड मुख्यालय भवन, ट्रायसेम भवन सहित कई भवनों में पानी पहुँच गया है. इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय एवं आवासीय कस्तूरबा विद्यालय के चारों तरफ पानी पहुंच जाने से पठन-पाठन बाधित हो गया है. कई  मुहल्लों में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है.  गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने के कारण बाढ में थोड़ी कमी आयी है . जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी हुई है. परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर […]