Tag Archives: budhanath

बुढ़ानाथ में गार्ड की हत्या के दूसरे दिन एसएसपी ने घटनास्थल पर की जांच ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

गार्ड के मोबाइल की कॉल डिटेल से खुल सकता है हत्या का राज भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,जोगसर थाना क्षेत्र के चंडी प्रसाद लेन स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के गार्ड पुरुषोत्तम कुमार की गला रेत कर हत्या मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। वही अपार्टमेंट का बारीकी से मुआयना किया। वही गार्डरूम सहित हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच करते हुए उन्होंने बताया कि हत्याकांड को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है, और जल्द ही हत्यारे पुलिस के गिरफ्त में होंगे। वही जांच के दौरान गार्ड रूम से साड़ी, बाल्टी में पानी के साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है। वही एफएसएल की टीम के द्वारा भी कई चीज जांच के […]

बूढ़ानाथ टाइगर ने भागलपुर क्रिकेट लीग पर जमाया कब्जा, सचिन बने मैन ऑफ द सीरीज ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग के खिताब पर बूढ़ानाथ टाइगर की टीम ने चंपानगर वारियर्स की टीम को 53 रनों से हराकर अपना कब्जा जमा लिया | बूढानाथ टाइगर के कप्तान सचिन ने लेदर बॉल 20-20 फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर कूल 181 रन बनाए | कप्तान सचिन ने ताबड़तोड़ नाबाद 62 रनों की पारी खेली जबकि अनुभव ने आकर्षक 51 रन बनाए | 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंपानगर वारियर्स की टीम 19वें ओवर में 128 रन पर सिमट गई | चंपानगर वारियर्स की ओर से सबसे ज्यादा सूर्यवंशम ने 49 […]

भागलपुर के बूढ़ानाथ के समीप पुड़िया में बंधा हुआ बम नहीं था एसएसपी ने की पुष्टि

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के जोग्सर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मन्दिर के समीप आज बम मिलने की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुँची टीम ने उसे विस्फोटक बताया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता पहुंची और उसको खोल कर देखा तो सफेद व पिले पाउडर की तरह पदार्थ दिखा। सूचना पर एसएसपी बाबू राम दल बल के साथ पहुँचे और मामले की जानकारी ली। एसएसपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ता की टीम के द्वारा खोलने पर एक पुड़िया में ये कुछ पदार्थ मिला है जिस जांच के लिए fsl को भेजा जा रहा है।बम कभी भी पुड़िया में नही हो सकता।उसके लिए कोई डिब्बा वगैरह कोई कन्टेनर चाहिए होता है।ये असामाजिक तत्वों की माहौल को बिगाड़ने की शरारत लग […]