Tag Archives: bunkar aur aadmiyon Ko milega market place

बुनकर एवं उद्यमियों को मिलेगा मार्केट प्लेस || GS NEWS

उद्योगDESK 1010

रेशम भवन के स्टॉल्स को बुनकर और उद्यमियों को मार्केट प्लेस के रूप में देंगे जिलाधिकारी भागलपुर। 11 मार्च को दोपहर 2 बजे, जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी के करकमलों द्वारा रेशम भवन के स्टॉल्स को भागलपुर के बुनकरों और उद्यमियों को मार्केट प्लेस के रूप में सौंपा जाएगा। यह स्टॉल एक महीने के लिए निःशुल्क प्रदान किया जाएगा, उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तय किराए के आधार पर बुनकरों और उद्यमियों से किराया लिया जाएगा। इस अवसर पर, कागजी प्रक्रियाओं जैसे कि किराया नामा आदि भी तैयार किए जाएंगे। यह पहल बुनकरों और उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई है। उम्मीद की जा रही है कि यह कदम भागलपुर के व्यवसायों को […]