Tag Archives: Butni Dhar se

Noimg

बुटनी धार से पुलिस ने किया अज्ञात युवती का शव बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के नदी थाना क्षेत्र बुटनी धार से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव बरामद किया. मछुआरा बुटनी धार में मछली मार रहे थे. जाल में युवती का शव फंस गया. जाल को बाहर निकाला, तो युवती के शव देख सूचना पुलिस को दी. कदवा थाना, ढोलबज्जा थाना, नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा बनाया और बताया कि हत्या कर छिपाने के लिए शव को पानी में डाल दिया. शव के कमर में एक चादर में ढेर सारी मिट्टी बांध कर डूबा दिया गया था. युवती का पहले से दो अंगुली कटी है. युवती के शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं है. युवती के पीला कुर्ती, ब्लैक जिंस पहने है. पुलिस ने शव की पहचान […]