April 1, 2024
सीए बनना चाहती है भागलपुर जिला टाॅपर सुनिधि कुमारी ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रविवार को परिणाम जारी हो गया जिसमें इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय बहत्तरा राघोपुर की छात्रा सुनिधि कुमारी ने 473 अंक प्राप्त कर जिला में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ पूरे इलाके का मान बढ़ाया है. सुनिधि का पिता राज कुमार भगत यूको बैंक का सीएसपी संचालक है. जबकि माता गृहिणी है. सुनिधि की इस बड़ी सफलता से ना सिर्फ उनके घर-परिवार में बल्कि पूरे गंगा दियारा में खुशी का माहौल है।जानकारी मिलते ही बधाई देने वालों की राघोपुर हाट स्थित उनके आवास पर भीड़ उमड़ पड़ी. जिला पार्षद पीयूष कुमारी,पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल,इंटर स्तरीय उच्च बहत्तरा राघोपुर के प्राचार्य ज्ञानानंद झा समेत अन्य लोगों ने सुनिधि को बधाई […]