Tag Archives: C O rajkishor sharma ke

Noimg

सीओ राजकिशोर शर्मा के कहने पर जान मारने की नियत से लाठी डंडे से तीन लोगों पर मारपीट कर बेहोश करने का कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी कृष्ण कुमार पिता स्व चन्द्रशेखर सिंह ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि रविवार की सुबह मैं अपना बगीचा जा रहा था कि बगीचा पहुंचने के नजदीक चन्द्रप्रकाश सिंह पिता स्व सौदागर सिंह ,ग्राम सैदपुर, विष्णुदास साह पिता नारायण साह व राजीव कुमार पिता विष्णुदेव साह ग्राम डिमाहा व अन्य अज्ञात दो लोगों ने मुझे चारो तरफ से घेर लिया.सबों के हाथ में लाठी था. ऊपरोक्त सभी लोग कहने लगे कि तुम सीओ राजकिशोर शर्मा व राजस्व कर्मचारी अशोक दास पर न्यायालय में जो मुकदमा दायर कियो हो .उसे वापस ले लो.क्योंकि सीओ साहब हमलोगों की मदद करते हैं.तुम उनके जमानत का विरोध करते हो.हमलोग तुमको जान से मार देंगे.मेरे द्वारा […]