Tag Archives: C tet pariksha

सीटेट की परीक्षा में बाल भारती विद्यालय से चार मुन्ना भाई बहन धराये ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के गौशाला रोड़ में स्थित बाल भारती विद्यालय में सिटेड पेपर वन का परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में दूसरे के बदले दे रहे शिक्षक पात्रता पेपर वन परीक्षा दे रहे चार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झारखंड प्रदेश के गौड्डा जिला के बलबड्डा थाना के चौरा निवासी शालू प्रिया, बांका जिला के अमरपुर थाना के गरी मोहनपुर निवासी पियंका कुमारी, बांका जिला अमरपुर थाना के मकदुमा निवासी अमरजीत कुमार, भागलपुर जिला के रंगरा प्रखंड के झल्लुदास टोला रंगरा निवासी आर्यन कुमार को केंद्राधीक्षक ने पकड़ कर नवगछिया थाना की पुलिस को सौंप दिया. बताया गया कि शालू प्रिया डेजी कुमारी के बदले परीक्षा […]