Tag Archives: cbse result

सीबीएसई 10वीं में BAL BHARTI VIDYALAYA का शानदार प्रदर्शन, आदित्य नें 97.8% तो आर्यन नें लाया 97.2% अंक … जानिए पूरा रिजल्ट

नवगछियापरीक्षा परिणामबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय के छात्र-छात्राओं का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डी पी सिंह ने बताया कि विद्यालय के कुल 14 छात्र-छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक अर्जित की है 40 छात्र-छात्राओं ने 80% से लेकर 89% तक अंक अर्जित किया एवं 41 छात्र-छात्राओं ने 70 से 79% अंक अर्जित किए । आदित्य कुमार ने सर्वाधिक 97.8 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर बना, आर्यन राज 97.2 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान, अंकित राज सुमन 97 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहा। सुहाना ने 94.6 प्रतिशत , वैष्णवी ने 94.6 प्रतिशत, ओम भारती ने 93.6 प्रतिशत, सागर सुमन ने 92.6 प्रतिशत, कृष्णा चिरानिया ने 92.6 प्रतिशत, सिमरन कुमारी ने […]

CBSE 10th Result : सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सी०बी०एस०ई दसवीं बोर्ड में 99.9 प्रतिशत शानदार परिणाम लाकर उत्तीर्ण हुए और अपने स्कूल एवं नवगछिया का नाम रौशन किया। विद्यालय की छात्रा नियती सर्राफ ने गणित विषय में 100 में 100 अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया। विद्यालय के कुल 20 छात्र-छात्राओं ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक ने बताया कि यह रिजल्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम हैं। उन्होनें ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को इसके लिए शुभकामनायें दी। इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू, सचिव  कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगण ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं । […]

Noimg

ध्रुवी नें सीबीएसई में किया शानदार प्रदर्शन, ननिहाल गोसाईं गाँव में खुशी की लहर || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बेटी है तो कल है । बेटी है सम्मान है । नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाई निवासी विपिन बिहारी लाल की नतिनी व मृदुला कुमारी की पुत्री ध्रुवी ने सीबीएसई दसवीं में शानदार परिणाम लाकर अपने गांव गोपालपुर प्रखंड के पंचगछिया सहित ननिहाल गोसाई गांव का मान सम्मान बढ़ाया है । ध्रुवी का बचपन ननिहाल में बीता है जिस कारण उसे हर गली की जानकारी है और ननिहाल के लोग भी ध्रुवी को बहुत प्यार करते हैं दूरभाष पर ध्रुवी ने बताया कि वह भागलपुर डीपीएस की छात्रा हैं और इस वर्ष 2023 की सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में उसे 94% अंक आया है । जिसमें कंप्यूटर में 97 साइंस में 95 सोशल साइंस में 94 मैथ में […]