November 4, 2023
चचरी पुल है हज़ारों की आबादी का सहारा, चंदा इकट्ठा कर ग्रामीणों द्वारा हर वर्ष बनाया जाता है पुल, पक्का पुल नहीं होने से टूट जाती है शादी ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK 04 Bभागलपुर : चांद पर कदम रखने वाले भारत में अभी भी कई ऐसे गांव हैं जहां तक पहुंचाने के लिए न तो कोई सड़क है और ना ही पक्की पुलिया, आधुनिक युग में हजारों की आबादी बांस से बने चचरी पुल से आवागमन करने को मजबूर है, केवल इतना ही नहीं हर साल ग्रामीणों के द्वारा ही चंदा इकट्ठा कर इस पुल का निर्माण भी किया जाता है, नदी के उस पर बसे गांव में कोई शादी करना नहीं चाहता है क्योंकि बारात को जाने में बहुत परेशानी होती है जिस वजह से शादी टूट जाती है, यह स्थिति बीते कई दशकों से बनी हुई है।भागलपुर जिले से सटे नाथनगर प्रखंड के शंकरपुर दियारा के लोग कई वर्षों से सरकारी […]