April 19, 2025
चाहरदीवारी निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आया युवक ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नारायणपुर स्थित जयप्रकाश नारायण महाविद्यालय में चाहरदीवारी निर्माण कार्य में संलग्न राजमिस्त्री मनोज रविदास का पुत्र गौरव रविदास शुक्रवार को काम के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह संतुलन खो बैठा और चाहरदीवारी से नीचे गिर पड़ा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद कॉलेज कर्मियों और अन्य मजदूरों की मदद से घायल गौरव को प्राथमिक उपचार के लिए नारायणपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार ने उसका इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। DESK2025