Tag Archives: chahti chhath

Noimg

अस्ताचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा अर्घ्य,उदीयमान सूर्य को कल सुबह || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

शनिवार को नहाए खाए के साथ चैती छठ पर्व हुआ था शुरू शनिवार से नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महान पर्व चैती छठ शुरू हो गया है। चैती छठ चार दिनों तक चलेगा। चैती नवरात्र के छठा दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जाता है, जबकि सातवा दिन भगवान सूर्य को सात पूजा को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया जायेगा।सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य अर्घ दिया जाएगा।जबकि मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ग दिया जाएगा।जिसके बाद यह चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो जाएगा. वही रविवार को छठ वर्ती ने भर दिन उपवास रखकर शाम मे खरना का प्रसाद बना कर ग्रहण किया।जिसके बाद निर्जला व्रत शुरू हो गया।सहारा समिति दुर्गा मंदिर के पंडित ललित नारायण झा ने बताया कि चैत्र […]