April 4, 2025
चैती छठ के सायंकालीन अर्घ्य के समय हुआ बड़ा हादसा, आरती की दीपक से धू धू कर जल गया पूरा घर ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025मौके पर पहुंची चार थाने की पुलिस, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू भागलपुर के लालूचक भट्टा क्षेत्र में चैती छठ पूजा के सायंकालीन अर्घ्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जब लोग छठ पूजा के आरती में जुटे थे, उसी समय एक दीपक की लपटों ने एक घर को पूरी तरह से आग की चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन पर काबू पाना कठिन हो गया और देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। घर का कोई भी समान नहीं बचा। यह घटना भागलपुर के लालूचक भट्टा इलाके में घटी। कैसे हुई घटना: घटना का शिकार हुए रवि शर्मा (लगभग 70 वर्ष) और शीला शर्मा (लगभग 65 […]