Tag Archives: chaiti navratra me

चैती नवरात्र में मां दुर्गा की हुई पूजा अर्चना, कई मंदिर पंडालों में मेला देखने वालों की उमड़ी भीड़ // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैती नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा की पूजा की गई। सभी मंदिरों के पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजन उत्सव शांति व सौहार्द के साथ किया गया। वही भव्य पंडाल ,तोरण द्वार ,रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की सजावट , आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हर मंदिरों के आसपास सुरक्षा हेतु प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।हर जगह मंदिरों व पंडालों में पूरे नेम निष्ठा से मां की पूजा हुई। कोरोना महामारी के दो साल बाद मूर्ति पूजन किया गया। इस बार मेला में भी काफी भीड़ देखने को मिली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरो में पूजा अर्चना के साथ-साथ मेला का आनंद लेते दिखे। […]

चैती नवरात्र में मां सिद्धिदात्री की हुई पूजा अर्चना, कई मंदिर पंडालों में कुंवारी कन्याओं को भी जीमाने का हुआ विधि पूर्वक कार्य // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैती नवरात्र का आज नौवां दिन मां सिद्धिदात्री के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गई। सभी मंदिरों के पंडालों में शक्ति स्वरूपा मां जगदंबा का पूजन उत्सव शांति व सौहार्द के साथ किया गया। वही भव्य पंडाल ,तोरण द्वार ,रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की सजावट , आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध व शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। हर मंदिरों के आसपास सुरक्षा हेतु प्रशासन के लोग भी मौजूद थे।हर जगह मंदिरों व पंडालों में पूरे नेम निष्ठा से मां की पूजा हुई। आज हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का नेम होता है ।हर मंदिर प्रांगण व घरों में हवन के बाद कुंवारी कन्याओं को जिमाने का कार्य किया गया। साथ ही […]

चैती नवरात्र में आज अष्टमी पूजन पर महागौरी स्वरूपा मां दुर्गा की हुई पूजा- अर्चना // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बेहद खास मानी जाती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को यानी आठवें दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर सच्चे मन से महागौरी की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। शहर के कई मंदिरों व पंडालों में काफी नेम निष्ठा से पूजन किया जा रहा है ।बताते चलें कि दो साल कोरोना के चलते यह मूर्ति पूजन नहीं हो पाया था। इस बार मूर्ति पूजन होने से श्रद्धालुओं में काफी खुशी व उल्लास है, कई जगह गीत- संगीत का कार्यक्रम हुआ […]