Tag Archives: Chalak Farar

Noimg

रंगरा पुलिस ने टेंपो पर लदी 648 बोतल विदेशी शराब की बरामद, चालक फरार || GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा ओपी पुलिस के साथ थानाध्यक्ष महताब खान ने चेक पोस्ट के एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वहां एक टेंपो पर लदी 648 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि- एक ट्राली वाली टेंपो जो कुर्सेला की ओर से रंगरा की तरफ आ रहे थे. जहां रंगरा थानाध्यक्ष के द्वारा देर रात को चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान को देख एक टेंपो को रोक कर उसके चालक को भागते देखा गया. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टेंपो की तलाशी ली तो, उसमें से 648 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसमें 180 एमएल के 384, 375 एमएल के 192 व 750 एमएल के 72 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई […]