Tag Archives: Chalak ko

चालक को आई झपकी, यात्रियों से भरी बस गयी गड्ढे में ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK20250

नवगछिया के जगतपुर के पास घटी घटना आधा दर्जन यात्री बेहोशबस चालक और कंडक्टर जख्मी सभी का मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज नवगछिया। विक्रमशिला पहुंच पथ परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के समीप शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे पूर्णिया से भागलपुर जा रही अक्ष-दक्ष जयप्रीत नामक यात्री बस संख्या बीआर 39 के 5324 सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसे में चालक और कंडक्टर सहित बस पर सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। कुछ यात्रियों को आंशिक चोटें आई। वही घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 व परबत्ता थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। बस पर सवार सभी यात्री पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, […]

Noimg

चालक को मारा पैरालिसिस : अनियंत्रित होकर बस गिरी जगतपुर झील में, बाल बाल बचे लोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 04 B0

भागलपुर से बेगूसराय जा रही बस नवगछिया के जगतपुर के पास एक बड़ी दुर्घटना होते बाल बाल बच गई । भागलपुर से बेगूसराय जा रही यात्री से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पानी जा गिरी। घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रम शिला सेतु पहुँच पथ के जगतपुर के पास की है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की दोपहर यात्री बस (BR 09P 8536) भागलपुर की तरफ से बेगूसराय जा रही थी। इसी क्रम में बस का चालक पैरालिसिस का शिकार हो गया। जिससे चालक के हाथ से बस का नियंत्रण छूट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे फिसलते हुए जगतपुर झील में जा गिरी। हालांकि इस स्थिति में भी चालक […]

चालक को बंधक बना कर कार सवार अपराधियों ने की टोटो और ₹20 हजार की छिनतई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

चालक को बंधक बना कर बाबा बिशुराउत सेतु पथ पर श्रीपुर गांव के पास अज्ञात कार सवार अपराधियों ने की टोटो और ₹20 हजार की छिनतई नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा बिशुराउत सेतु संपर्क पथ पर कार पर सवार अपराधियों ने एक टोटो चालक को बंधक बना कर टोटो और ₹20 हजार की छिनतई कर लिया है. पीड़ित चालक कदवा निवासी पूरन कुमार ने मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज करायी है. पूरन का कहना है कि सोमवार को देर शाम टोटो लेकर वह अपने घर जा रहा था. बाबा बिशुराउत सेतु संपर्क पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे कार पर सवार अपराधियों ने उसे रोक दिया और भागलपुर जाने का रास्ता पूछा. जिस पर उसने […]