March 23, 2025
चालक को आई झपकी, यात्रियों से भरी बस गयी गड्ढे में ||GS NEWS
नवगछियाबिहारDESK2025नवगछिया के जगतपुर के पास घटी घटना आधा दर्जन यात्री बेहोशबस चालक और कंडक्टर जख्मी सभी का मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज नवगछिया। विक्रमशिला पहुंच पथ परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के समीप शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे पूर्णिया से भागलपुर जा रही अक्ष-दक्ष जयप्रीत नामक यात्री बस संख्या बीआर 39 के 5324 सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसे में चालक और कंडक्टर सहित बस पर सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। कुछ यात्रियों को आंशिक चोटें आई। वही घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 व परबत्ता थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। बस पर सवार सभी यात्री पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, […]