Tag Archives: Chalis jarurimandon ko

Noimg

चालीस जरूरतमंदों को लायंस क्लब ने वितरण किया कंबल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गुरूवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में खरनई कोसी के पास स्थित देवस्थान बिसाईटोला में करीबन 40 चालीस जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच ठंड को देखते हुए कम्बल और शॉल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का प्रारम्भ अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल के द्वारा लायन विश्व प्रार्थना से किया गया. तद्पश्चात प्रो इसराफिल साहब ने क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यो से सबको अवगत कराया और कहा कि क्लब के द्वारा यह कार्य ठंड को देखते हुए निरन्तर जारी रहेगा. अंत में लायन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने क्लब की ओर से ओर जगदीश पासवान ने इस सेवा कार्य हेतु सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस सेवा कार्य में लायन सदस्य प्रो इसराफिल साहब,डिस्ट्रिक चेयरपर्सन […]