Tag Archives: Chandigarh se

Noimg

चंडीगढ़ से डिब्रुगढ़ ट्रेन से घर लौट रहे युवक आठ दिनों से लापता ||GS NEWS

जामजीएस प्रतियोगितानवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पति के गुमशुदा को लेकर पत्नी सहित घरवाले चिंतित नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमाबाद निवासी राजेश साह पिता स्व घोली साह चंडीगढ़ से घर लौटने के दौरान रास्ते से ही पिछले आठ दिनों से लापता है। इस बारे में राजेश साह की पत्नी सीता देवी ने बताया कि उनके पति पिछले तीन साल से चंडीगढ़ के धनौष में मजदूरी करते हैं। बीते 02 अप्रैल को वे घर लौटने के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 15904 चंडीगढ़ से डिब्रुगढ़ तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़े थे। सीता देवी ने बताया कि मेरा भाई संजीत कुमार ने डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पर उन्हें चढ़ाया था। ट्रेन पर सवार होकर उन्होंने अपने मोबाइल नम्बर 98550707244 से पत्नी के. मोबाइल […]