Tag Archives: Chanpanagar me

Noimg

चंपानगर में कष्टहरणी मातारानी दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित, श्रद्धालुओं का लगा तांता ||GS NEWS

बिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर: चंपानगर स्थित एमटीएन घोष रोड लेन में महाराणा पूजा समिति द्वारा कष्टहरणी मातारानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। गुरुवार को पहली पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजक राजू महाराणा ने बताया कि यहां 2001 से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है, और पहली पूजा के साथ ही माता रानी की प्राणप्रतिष्ठा की जाती है। पूजा के अवसर पर भक्तों ने माता के पट खोले और दर्शन किए। पूरे नाथनगर प्रखंड से श्रद्धालु देवी दुर्गा के दर्शन के लिए आए, जिससे क्षेत्र भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से गुंजायमान हो गया। कष्टहरणी माता की विशेषता बताते हुए राखी राज ने कहा कि माता रानी की कृपा से इलाके में कोई कष्ट या […]