Tag Archives: Char din se

Noimg

चार दिन से छात्र लापता, अनहोनी की आशंका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के सुराहा निवासी चरित्र शर्मा का 14 वर्षीय पुत्र कक्षा नवम का छात्र हरि शंकर शर्मा बीते 29 मई की शाम से लापता है.मामले को लेकर लापता छात्र के पिता ने थाने में आवेदन दिया है.आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र 29 मई को बिना कुछ बताए घर से कहीं निकल गया. देर शाम तक वापस नहीं आने पर खोजबीन किया. किन्तु, पता नहीं चल पाया.इसके बाद सगे-संबंधियों के यहाँ भी पता लगाया. किन्तु, कुछ पता नहीं चला.घटना के बाद से लापता छात्र का पूरा परिवाफ अनहोनी की आशंका से आशंकित है.प्रभारी थानाध्यक्ष सनोज कुमार राजवंशी ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है. DESK 04