Tag Archives: char logon ne

Noimg

बाइक सवार चार लोगों ने घूमने के बहाने युवक को करहु बगीचा में ले जाकर मारी गोली || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जख्मी छोटू का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा ,घायल युवक ने चार अपराधियों का बताया नाम भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, हत्या, अपहरण ,गोलीबारी के अलावे शहर में कुछ दिखता ही नहीं, मानो शहर का अमन चैन पूर्णरूपेण खो गया हो, अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है, अपराधियों को पुलिस का तनिक भी भय नहीं, टोटो चालक का गला रेत कर हत्या का मामला अभी सुलझ भी नहीं पाया था कि दूसरा मामला गोलीबारी की सामने आ गई, बताते चलें कि बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव के निवासी सच्चिदानंद ठाकुर के 38 वर्षीय पुत्र छोटू ठाकुर मंगलवार की शाम दुर्गा मंदिर में पूजा करने गया था, पूजा करके मंदिर […]