Tag Archives: Chara lene gye

Noimg

चारा लेने गए किसान की करंट लगने से गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – भवानीपुर गांव से नगरह बहियार गए किसान अनिल यादव की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पत्नी रंजू देवी ने रंगरा पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंजू देवी का कहना है कि उसके पति अनिल यादव मवेशियों के लिये चारा लेने बहियार गए थे, जहां बिजली के तार में सटने के बाद उन्हें करंट लगा और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । जानकारी मिलतें ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया हैं, सबों का रो रो बुरा हाल हैं । DESK 04