November 16, 2021
नहीं रहे चार दशकों तक छात्रों को ‘चतुर’ बनाने वाले गुरु चतुरानंद ||GS NEWS
नवगछियाBarun Kumar Babulचार दशकों तक छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाले गुरु चतुरानंद झा का सोमवार की देर रात निधन हो गया. सिमरा ग्राम निवासी 80 वर्षीय चतुरानंद पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बीमार होने से पहले जब तक वे स्वस्थ रहे, अपने पास पहुंचने वाले छात्रों को नि:शुल्क पढाते रहे. स्वेच्छा से अगर कोई कुछ दे तब भी ठीक अन्यथा वे सहर्ष विद्यार्थियों को फ्री में पढाने को तैयार रहते थे. खासकर अंग्रेजी और संस्कृत विषयों पर उनकी पकड़ अद्भुत थी. 1960 में बतौर संस्कृत शिक्षक उन्होंने राघवेंद्र संस्कृत उच्च विद्यालय नवगछिया में सेवा देनी शुरू की थी. 2002 में रिटायर हुए. इस अवधि के बाद भी उन्होंने लंबे समय तक सैकड़ों छात्रों को नि:शुल्क पढाया. उनके पढाए […]