September 30, 2023
छज्जी निर्माण को लेकर के हुए विवाद में लाठी डंडे से किया प्रहार
सर पर चोट लगने से युवक की हुई मौत ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया अनुमंडल के रंगरा सहायक थाना अंतर्गत भीमदास टोला के दुलो महलदार के पुत्र अमर सिंह की हत्या छज्जे देने के विवाद में लाठी डंडे के प्रहार से अमर सिंह की मौत हो गया। घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश काफी है। अमर की मौत न्यू जलपाईगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में हो गया है। जानकारी के अनुसार दुलों महाल्दार एवं गरीब महाल्दार के बीच घर बनाने को लेकर के पिछले कुछ दिनों से विवाह चल रहा था। गुरुवार को दुलु महाल्दार एवं गरीब महाल्दार के. बीच में स्थानीय लोगों के पंचायत के बाद समझौता हुआ था कि लोग अपने-अपने जगह पर काम करेगा। लेकिनगरीब महाल्दार ने पंचायत के बाद भी बात नहीं माना और दिलों मालदार के दीवार […]