Tag Archives: chhatghat

Noimg

बीडीओ ,सीओ व थानाध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण || GS NEWS

छठ पूजानवगछियानारायणपुरबिहपुरBarun Kumar Babul0

बिहपुर – प्रखंड के बलहा, मधुरापुर, नारायणपुर, नवटोलिया सहित अन्य छठ घाट का बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने निरीक्षण किया.गंगा नदी के घाट में पानी अधिक होने व कीचड़ को लेकर जनप्रतिनिधि को हिदायत दिया गया कि अधिक से अधिक लोग छठ पर्व को घर पर ही मनाये.बीडीओ ने बताया कि पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया है उसमें चार शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है 30 व 31 अक्टूबर को शिक्षक ड्यूटी पर तैनात रहेगें. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि किशोर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. Barun Kumar Babul