Tag Archives: chhath-ko-lekar-bajaron-me-bheed

ढोलबज्जा: कदवा के बाजारों में छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़, 200 रुपए टोकरी व 140 रुपये बिका नारियल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाB BABUL0

ढोलबज्जा से मनीष कुमार मौर्या की रिपोर्ट बुधवार को लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय के साथ कद्दू भात से होते हीं छठ व्रतियों की भीड़ कदवा व ढोलबज्जा के बाजारों में उमड़ पड़ी. जहां छठ व्रतियों को 120- 200 रुपए टोकरी, 140 रुपए जोड़ा नारियल, 50 रुपए दर्जन केला व 80 रुपए में एक डाला सूप की पूजा सामग्रियों को खरीदते देखा गया. जिसमें सेब, खीरा, छोटा नींबू, सकरकंद, बोडा, मूली, पौधा समेत हल्दी अदरक की एक गांठ व अन्य सामग्रियों शामिल थे. इससे पहले छठ व्रतियों ने अपने-अपने घर-आंगन की साफ-सफाई कर गोबर से चौका भी लगाई. उसके बाद कद्दू भात प्रसाद की भोग लगाई. वहीं छठ व्रतियों गुरुवार को खरना के दिन घर के देवी […]