October 29, 2022
छठ महापर्व के दूसरे दिन सूरज डूबते ही शुरू हो गया खरना पूजन || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत इस साल 28 अक्टूबर को नहाए खाए के साथ प्रारंभ हो गया यह पर्व 31 अक्टूबर तक चलेगा 31 अक्टूबर को उदय गामी यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होगा वही आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है छठ पूजा का दूसरा दिन खरना पूजन का. दिन माना जाता है खरना पूजन के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है खरना के दिन का छठ पर्व में बड़ा महत्व है खरना के समय वृत्ति नया वस्त्र धारण कर गुड़ और चावल से बनी खीर बनाती हैं ,सूर्यास्त होते ही सभी व्रती महिलाएं खीर का प्रसाद रसिया आदि बनाना प्रारंभ कर दी, […]