Tag Archives: Chhath parv ko

Noimg

छठ पर्व को लेकर गंगाघाट पर दो जगह लगा बेरीटेकिंग ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नारायणपुर बोरनाहा पोखर,बलाहा गंगा घाट, जहाज घाट,नवटोलिया गनौल, रायपुर,सीढी घाट नगरपारा , आशाटोल समेत अन्य जगहों पर युवाओं की टोली छठ घाट बनाने में लगे है. नवटोलिया यादव टोला बरजंगीवली स्थान के पास बांध से नीचे उतकर घाट जाने के लिए रास्ता बनाने व साफ-सफाई में आलोक कुमार, सुभारत शिवम, रोहित, दिलखुश, नीतिश, सन्नी ,सुरज, राहुल, सुधांशु सहित अन्य युवा सहयोग कर रहे थे.वार्ड सचिव गौरव यादव ने बताया कि इसी रास्ते से नवटोलिया, चहौद्दी,शाहपुर, गंगापुर ( रेलवे-स्टेशन के पास ), मौजमाबाद के लोग छठ घाट तक जायेंगें. दर्जनों दंड प्रणाम देने वाले व्रतियों को असुविधा नहीं हों , हमलोग प्रयास कर रहे हैं. नयावास गनौल, मौजमाबाद में कुछ जगह, व अन्य जगहों पर लोग कृत्रिम […]

Noimg

छठ पर्व को लेकर पदाधिकारियों के दिये गए आवश्यक निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों के साथ नवगछिया के एडीओ उत्तम कुमार और एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक बैठक आहूत किया गया. बैठक के बाद दोनों पदाधिकारियों ने छठ पर्व से संबंधित तैयारी की बात को मीडियाकर्मियों के साथ साझा किया है. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा कि शांति पूर्वक छठ संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. कुल 163 जगहों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. सभी महत्वपूर्ण गंगा और कोसी के मुखयधारा वाले घाटों, गहरे तालाबों वाले घाटों पर गोताखोरों और नाविकों की तैनाती की गयी है. […]

Noimg

छठ पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी, दुकानदारों ने कहा इस बार की बिक्री ठीक है || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर बाजार की रौनक देखते ही बन रही है, पूजन सामग्री से बाजार सज गए हैं और ग्राहकों की भीड़ बाजारों की रौनक में चार चांद लगा रही है, फलों के अलावा पूरा सूप घड़ा कलश मिट्टी का हाथी चौमुख दीपक नारियल गाजर नींबू मूली सेब संतरा बेदाना केला अमरूद आदि चीजों की बिक्री खूब हो रही है।जगह-जगह धूप दीप बाती अगरबत्ती आदि पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं शहर के कई चौक चौराहों पर ग्राहकों की भीड़ से बाजार पटा हुआ है, भीड़ के कारण शहर में जाम का भी कई जगह नजारा देखा गया जिससे यातायात भी कई घंटों बाधित हुए, इस बार दुकानदारों के चेहरे खिले […]

Noimg

छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ का माहौल, यात्रियों को सुविधा देने के लिए भारतीय रेल ने 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया प्रारंभ ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,दिवाली का त्यौहार खत्म होते ही छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है बिहार में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले बिहार के लोग छठ के पर्व पर अपने घर जरूर लौटते हैं फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ की स्थिति देखते ही बन रही है लोग काफी कठिनाइयों का सामना कर अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं कई लोगों का कहना है हम लोगों ने 2 महीने पहले ट्रेन की टिकट बुक कराए फिर भी हम लोगों को. आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इसको देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से अलग-अलग राज्यों से बिहार रूट पर आने जाने वाली छठ स्पेशल […]

छठ पर्व को लेकर गंगा स्नान कराने ले जा रहा टेम्पू दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल ||GS NEWS

भागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालु की विक्रमशिला पहुंच पथ पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायल मधेपुरा जिला के चौसा थाना के ढोरिया कलासन निवासी सुरेद्र यादव की पत्नी किरण देवी, मधेपुरा जिला के पुरैनी बाजार निवासी रामाकांत सहनी की पत्नी पूनम देवी, दवेवर्त सहनी की पत्नी जागेश्वरी देवी हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया कि सभी श्रद्धालु ऑटो से गंगा स्नान करने के लिए जाह्नवी चौक के पास गंगा नदी के घाट पर जा रहे थे। इसी दौरान आटो दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना के पश्चात आटो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार […]